हरियाणा के युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है, अब युवा फ्री में सीख सकेंगे विदेशी भाषा ,सरकार देगी खर्चा

haryana news:सैनी सरकार हरियाणा के युवाओं पर खास ध्यान दे रही है। सरकार ने इस समय फैसला लिया है कि युवाओं को देश की अलग-अलग भाषाओं में दक्ष बनाया जाएगा। युवा दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि हरियाणा के युवाओं को विभिन्न देशों की भाषाओं में दक्ष बनाने के लिए एक विशेष नीति बनाई जा रही है जिसका खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी। हरियाणा के युवाओं को विदेशी भाषाएं सीखाने और संबंधित एजेंसी से इनका प्रमाण करने का सारा खर्च हरियाणा सरकार उठाएगी।
हरियाणा के युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि सरकार हारट्रोन उन्नत कौशल केंद्र परियोजना शुरू कर रही है। इसके तहत पहले वर्ष में 87 उन्नत कौशल केंद्र खोले जाएंगे यह केंद्र एनएसक्यूएफ मान्यता पर प्राप्त प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। इससे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी।
उन्होंने विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।