हरीफाटक चौराहा बना जाम का कारण, स्कूल टाइम पर ट्रैफिक में फंसते छात्र"
Mahu News: शहर के गर्ल्स स्कूल चौराहा और हरीफाटक चौराहा पांच रास्तों को जोड़ते हैं। यहां दो प्रमुख शासकीय स्कूल – देवी अहिल्या कन्या शाला और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय स्थित हैं, जिनमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। छुट्टी के समय इन चौराहों पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ जाता है। भारी वाहन, उपनगरीय बसें और निजी वाहन एक साथ पहुंचते हैं, जिससे बच्चों को सड़क पार करने में जोखिम होता है।
इन चौराहों पर न तो पुलिसकर्मी और न ही ट्रैफिक जवान तैनात रहते हैं, जिससे छुट्टी के समय स्थिति और अधिक खराब हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती जरूरी है।
इसी तरह पोस्ट ऑफिस रोड पर स्थित निजी स्कूल के सामने भी छुट्टी के समय अभिभावकों और प्राइवेट वाहनों की भीड़ लग जाती है। इससे ट्रैफिक बाधित होता है और बच्चों को खतरा रहता है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए पुलिस व स्कूल प्रबंधन को उचित कदम उठाने की जरूरत है।