Bullet Bike Chlaan: हरियाणा बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों की अब खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस ले रही है ये बड़ा एक्शन

Bullet Bike Chlaan : हरियाणा में बुलेट चालक जिन्होंने आवाज तेज करने के लिए अपने बुलेट बाइक का साइलेंसर चेंज कर रखा है उनके लिए एक यह खबर काफी अहम है। बता दें कि रोहतक ट्रैफिक पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों में युवाओं को अनोखे तरीके से एक संदेश दिया है कि अब बुलेट से पटाखे छोड़ने वाले लोगों की खैर नहीं है।
रोहतक जाट कॉलेज के सामने बाइक का चलान
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जाट कॉलेज ( Rohtak Jaat Collage) के सामने एक जगह चुनी और जिन बुलेट बाइकों का चालान किया गया था, उनके उतारे गए साइलेंसर को रोड के ऊपर रखकर ऊपर से रोलर निकल दिया । ऐसे 400 साइलेंसरों को रोड रोलर से कुचलकर एक अनोखे तरीके से पुलिस ने उन लोगों को साफ़ साफ़ संदेश दिया है जिन्होंने बुलेट बाइक में पटाके वाला सैलेंसर लगा रखा है।
ट्रैफिक पुलिस ने किया 400 बाइक का चलान
ट्रैफिक पुलिस में इंचार्ज जोगेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि कॉलेज के सामने इस अनोखे तरीके से संदेश देने का कारण यही है कि ज्यादातर युवा अपने परिवार वालों का पैसा बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर बदलवाकर बर्बाद तो कर ही रहे हैं।
साथ ही यह वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी है। जिसका 10500 रुपए चालान होता है। उन्होंने बताया कि यह साइलेंसर बदलने के बाद युवा सड़क पर पटाखे बजाते हुए चलते हैं जिसकी वजह से शिक्षण संस्थान व जनता को काफी परेशानी होती है।
यही नहीं हार्ट अटैक ( Hart Attack) के मरीज की तो मौत भी हो सकती है। इसलिए रोहतक पुलिस ( Rohatak Police) में इन वाहनों पर लगाम लगाने के लिए मुहिम चला रखी है। जिसके चलते अभी 400 ऐसी बाइकों का चालान किया गया है, जिन्होंने अपने साइलेंसर बदलवा कर पटाखे बजाने का काम किया है।
उन्होंने बताया कि कॉलेज के सामने रोड रोलर से इन साइलेंसरों को कुचलकर यह संदेश दिया गया कि किसी भी कीमत पर यह बाइक बर्दाश्त नहीं होगी और रोहतक ट्रैफिक पुलिस ( Rohtak Treffic Police) की इस मुहिम के बाद शहर में इस तरह की बाइक इक्का दुक्का ही बची होगी, जो सड़क पर पटाखे बजा रही है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि इस तरह से पैसा बर्बाद करने की बजाय इस पैसे को भी अपने सेहत और पढ़ाई पर यूज करें।