Movie prime

Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री ने गौशालाओं के लिए खोला सौगातों का पिटारा, करोड़ों रुपए के अनुदान राशि की जारी

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM) ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में गौशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने हेतु तकनीकी सहायता हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। बायोगैस प्लांट के अलावा गौशाला में गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गौशालाओं में शुरू की जाएगी।
 
HARYANA CM
गौर चरान की भूमि का पैसा गौशाला में होगा प्रयोग 

Haryana News: हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में चल रही हजारों की संख्या में गौशालाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं (Haryana government new scheme)  की हैं। मुख्यमंत्री ने गौशालाओं के लिए  करोड़ों रुपए की चारा अनुदान राशि जारी की है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने गायों के चारे हेतु 216.25 करोड़ रुपए की अनुदान राशि जारी की। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश में गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु व्यापक प्रयास किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बनने वाली गौशाला के संचालकों को भी सम्मान देकर सम्मानित किया। 

गौशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana CM) ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रदेश में गौशालाओं को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने हेतु तकनीकी सहायता हरियाणा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

बायोगैस प्लांट के अलावा गौशाला में गाय के गोबर से तैयार होने वाले प्रोमो खाद की विधि भी गौशालाओं में शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि गाय के गौमूत्र से फिनाइल, साबुन, शैंपू और गोबर से पेंट आदि उत्पाद बनाने के लिए भी गौशाला संचालकों को प्रोत्साहित करने का काम सरकार द्वारा किया जाएगा।

गौर चरान की भूमि का पैसा गौशाला में होगा प्रयोग 

हरियाणा प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने मंगलवार को गौ-सेवा सम्मान समारोह में शिरकत के दौरान गोवंश संरक्षण की दिशा में प्रदेशभर में गौ-चरान भूमि को चिह्नित कर उसे आने वाले पैसे का प्रयोग गौशालाओं में करने की बात कही।

वर्तमान में गौर चरान भूमि को पंचायतों द्वारा ठेके पर दिया जाता है।  अब मुख्यमंत्री ने गौ चरान भूमि के ठेके से आने वाले पैसे का उपयोग गौशाला की गतिविधियों के लिए करने की घोषणा की है। सीएम ने इसके लिए अधिकारियों को भी गौ चरान भूमि का एक रोडमैप तैयार करने के निर्देश भी दिए हैं।