Haryana cm: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी, पाकिस्तानियों को हरियाणा से निकालने का ऑर्डर

हरियाणा के सीएम ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि विनय नरवाल के माता-पिता परिवार के जिस भी सदस्य को चाहेंगे उसे सरकार की नीति के अनुसार नौकरी दी जाएगी।
हरियाणा सरकार ने हरियाणा में रह रहे 460 पाकिस्तानियों को निकालने का आर्डर जारी किया है हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आज गृहमंत्री अमित शाह का फोन आने के बाद गृह विभाग से इसकी प्लानिंग मांगी है। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार इनमें अधिकांश हिंदू परिवार है।
हमने बैठक में अधिकारियों को कह दिया है यदि कोई पाकिस्तानी वीजा लेकर हरियाणा में बैठा हो तो 24 घंटे में उसे पकडकर वापस भेजा जाए'हरियाणा मुख्यमंत्री'
रोहतक में हुए प्रदर्शन के समय विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि भारत की धरती पर हिंदुओं की लाशे गिराई जा रही है। लोगों से उनका धर्म पूछ कर गोली मारी जा रही है ऐसा किसी अन्य देश में संभव नहीं है जल्द से जल्द भारत आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा। अब शौक सभाए नहीं होगी।