Movie prime

Haryana corona update: हरियाणा में करोना मरीजों की संख्या बढी, अब तक 20 केस मिले

 

गुरुग्राम में  दो और नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि बुधवार को सेक्टर-49 निवासी 74 वर्षीय व सिविल लाइंस गुरुग्राम के रहने वाले दो व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। दोनों ही मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है।
 

अम्बाला के एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक लंबे समय से गुरुग्राम में रह रहा था। वह फिरोजपुर जाकर बीमार हुआ, जहां उसकी जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बता दे कि प्रदेश में चार जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल व यमुनानगर में 20 केस आ चुके है।

वहीं, कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने जिला निगरानी इकाइयों को घर में आइसोलेट किए गए मामलों, खासकर बुजुर्गों, गर्भवती, बच्चों और उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड के बारे में सतर्क और सक्रिय रहने का आग्रह किया है।

FROM AROUND THE WEB

News Hub