हरियाणा के ऊर्जा मंत्री फिर दिखे एक्शन में, बिजली विभाग के XEN ,जेई समेत 4 कर्मचारियों को नोटिस भेजा; सही जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एक बार फिर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एक्शन में नजर आ रहे है।
बिजली सेवा केंद्र में किया था औचक निरक्षण
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि 2 फरवरी को रोहतक में बिजली सेवा केंद्र के औचक निरीक्षण (Surprise inspection) के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों से ऊर्जा मंत्री ने स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।
तीन दिनों के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण
इन सभी कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर शिकायतों के निदान में होने वाली देरी के कारणों के स्पष्टीकरण (Clarification) का उत्तर देना होगा अन्यथा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें भेजा नोटिस
ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार, अधीक्षक अभियंता (SE) ने लापरवाही बरतने पर रोहतक के एक्सईएन सब डिवीजन नंबर वन के एएलएम अंकित, एएलएम नरेश, एलएम संजय और एएलएम कृष्ण तथा रोहतक के XEN S/U , जेई विकास कौशिक, डिवीजन नंबर- 2 के एएलएम सुरेश (ALM), और एलएम रामबीर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शिकायत को नहीं किया निपटान
अधिक जानकरी के लिए बता दे कि ऊर्जा मंत्री (Anil Vij) ने राजीव गांधी विद्युत भवन, रोहतक स्थित बीएसके शिकायत केंद्र का दौरा कर उपभोक्ताओं की शिकायतों को लेकर जानकरी ली थी। वहीँ निरक्षण में यह बात निकलकर आई थी 4 घंटे के अंदर समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधीक्षक अभियंता (Superintendent engineer) को निर्देश देते हुए कहा था कि जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा समय तक लंबित रही हैं, उनकी जांच कर संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए।
ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण के बाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित करें और लापरवाही बरतने वालों कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।