Haryana Free Plot Scheme: हरियाणा के कुरक्षेत्र जिले के तीन गांवों के गरीबों का हुआ भला, सैनी सरकार ने किया पक्के घर का सपना पूरा
Haryanaline: मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 ( Cm Gramin Awas Yojana) के तहत कुरुक्षेत्र जिले के तीन गांवों के 186 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से आर्थिक रूप से लोगों को फ्री प्लाट ( Free Plot) मिले है।

Haryana Free Plot Scheme: हरियाणा सरकार हर तबके के लिए कल्याणकारी योजनाओं से लाभ देने क कोशिश कर रही है। बता दे की सैनी सरकार ( Haryana Goverment) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पक्का मकान देने का काम किया जा रहा है।
कुरुक्षेत्र जिले के तीन गांवों का भला
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 ( Cm Gramin Awas Yojana) के तहत कुरुक्षेत्र जिले के तीन गांवों के 186 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से आर्थिक रूप से लोगों को फ्री प्लाट ( Free Plot) मिले है।
इन गांव को मिले प्लाट
1. पिपली खंड की ग्राम पंचायत सिरसल में 45,
2. लाडवा खंड की पंचायत मेहरा 92
3. पिहोवा की ग्राम पंचायत तंगौली में 49
पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट (residential plot) आवंटित किए गए हैं।
उपायुक्त (Deputy Commissioner) नेहा सिंह ने कहा कि जिन लाभार्थियों का ड्रॉ निकला है उन्हें जल्द ही कब्जा दे दिया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद (district council) सीईओ विरेंद्र चौधरी, डीडीपीओ विकास कुमार, बीडीपीओ साहब सिंह, बीडीपीओ रूबल, बीडीपीओ अंकित सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।