हरियाणा सरकार इन लोगों के बिजली बिल कर रही है माफ़, फटाफट ऐसे उठायें फायदा

Jind News: लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को राहत देने का काम किया है। इसी बिच डिफाल्टर लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। क्योंकि सरकार ने डिफॉलटर लोगों के बिल माफ़ किये है।
189 करोड़ रुपये से ज्यादा कि राशि कर दी माफ
सरकार ने अंत्योदय बिजली बिल माफी योजना के तहत अब तक 6256 उपभोक्ताओं ने बकाया बिजली बिल के तीन करोड़ 72 लाख की राशि जमा करवाई है। वहीं उनके बिल के 189 करोड़ रुपये माफ हो गए हैं।
इनके अलावा वर्ष 2024 के 18 ऐसे उपभोक्ताओं थे, जिन पर बिजली चोरी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। इन उपभोक्ताओं ने भी एक लाख 31 लाख की राशि निगम के खाते में जमा करवा दी है जबकि उनका एक करोड़ 35 लाख माफ हो गया है।
अब तक निगम सर्कल में तीन करोड़ 72 लाख की राशि जमा हो चुकी है। बिजली निगम के अनुसार 107149 से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर 1477 करोड़ से ज्यादा का बिल बकाया है।
जींद सर्कल में तीन लाख 49 हजार से अधिक बिजली के कनेक्शन हैं, जिसमें से जींद डिवीजन में एक लाख 62 हजार 223 कनेक्शन, नरवाना डिवीजन में एक लाख 11 हजार 405 और सफीदों डिवीजन में 74 हजार 950 बिजली के कनेक्शन हैं।
अंत्योदय योजना के तहद लोग करा सकते है बिजली बिल माफ़
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि अंत्योदय योजना के अनुसार पीपीपी के अनुसार सत्यापित आय प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक वाले परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वह परिवार बिजली निगम में परिवार पहचान पत्र दिखाकर बकाया बिजली बिल माफ करवा सकते हैं, लेकिन उपभोक्ता अभी भी योजना का लाभ उठाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं।
पात्र अंत्योदय परिवारों को बकाया राशि का 25 फीसदी या 3600 रुपये में से जो भी कम होगा, उसका भुगतान करना होगा। अंत्योदय परिवारों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की हुई है। इसके लिए निगम कार्यालय आकर अपने बिजली बिल का भुगतान करें।
--हरिदत्त, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम जींद।