Movie prime

हरियाणा सरकार ने छात्रों के हित के लिए लिया बड़ा फैसला, प्रदेश में टीचर्स को मिलेगी डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग, जाने ट्रेनिंग का समय

हरियाणा सरकार ने छात्रों के हित के लिए लिया बड़ा फैसला, प्रदेश में टीचर्स को मिलेगी डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग, जाने ट्रेनिंग का समय
 
 प्रदेश में टीचर्स को मिलेगी डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग

हरियाणा गवर्नमेंट ने बच्चों के हित में बड़ा फैसला लिया है हरियाणा में टीचर्स को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए उन्हें डिजिटल ट्रेनिंग दी जाएगी इससे बच्चों को भी पढ़ाई करने में अच्छी मदद मिलेगी। छात्र छात्राएं अध्यापक के जरिए डिजिटल क्षेत्र में ज्ञान हासिल कर सकेंगे। इसे लेकर हरियाणा सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से आदेश 

जानकारी अनुसार बता दें कि हरियाणा के राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की तरफ से हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और डाइट प्राचार्य को लेटर भी जारी कर दिया गया है लेटर के माध्यम से सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। लेटर में बताया गया है कि शैक्षिक प्रौद्योगिकी विंग की तरफ से शिक्षकों को डिजिटल रूप से शिक्षित करने के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम किया जाएगा ।प्रदेश के हर जिले में ट्रेनिंग में शामिल होने वाले टीचरों के नाम भी जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा विभाग की तरफ से प्रतिभागियों की नियुक्ति करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। 

जाने क्या रहेगा ट्रेनिंग समय  notis

गुरुग्राम के scert हाल में पांच-पांच दिन की ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा शिक्षकों की ट्रेनिंग दो बैंच में करवाई जाएगी. जिसमें पहले बैच की ट्रेनिंग 20 जनवरी से 24 जनवरी तक रखी गई है. दूसरे बैच की ट्रेनिंग 27 जनवरी से 31 जनवरी  तक होगी.