Movie prime

Haryana news: हरियाणा में अब स्वास्थ्य कर्मचारियों की हाजिरी फेस स्कैन बेस्ड से लगेगी

 
Hr

स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति अब जियो फेसिंग बेस्ड लगेगी। इसे लेकर महकमे के एसीएस की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार से उपस्थिति स्वास्थ्य विभाग, आयुष और एनएचएम कर्मचारियों की लगेगी। इससे कर्मचारी बंक नहीं मार सकेंगे। कर्मचारियों को अपने फोन में इससे संबंधित एप डाउनलोड करना होगा।
 

बड़ी बात यह है कि यह उपस्थिति कार्य स्थल के 500 मीटर के दायरे में ही लग पाएगी। यदि इससे दूर से या घर से उपस्थिति लगाने का प्रयास होगा तो उपस्थिति ही नहीं लग पाएगी।

जियो फेसिंग बेस्ड उपस्थिति से कर्मचारी व अधिकारी समय पर अपने कार्य स्थल पहुंचेंगे। बताया गया है कि यह एप एनएचएम ने बनाया है। इस एप का पोर्टल एनएचएम के पास रहेगा। इसका एप जियो फेस्ड एचआरवाई के नाम से होगा।


80 डॉक्टर भिवानी और नारनौल कॉलेज में लगाए

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 80 डॉक्टरों की ड्यूटी भिवानी और नारनौल में खुले नए मेडिकल कॉलेज में लगाई गई है। इनमें ज्यादातर स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। ये प्रदेश के विभिन्न जिलों में तैनात थे। बताया गया है कि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से निरीक्षण किया जाना है। इसलिए वहां पूर्ण व्यवस्था दिखाने के लिए डाक्टरों की ड्यूटी भी लगाई गई है।