Haryana Roadways और ट्रक की टक्कर, सिरसा आते वक्त रास्ते में हुआ हादसा, 40 लोग थे सवार, जानें मोके के हालात

Haryana Roadways: हरियाणा में मौसम ने क्या करवट ली की हादसों का आंकड़ा ही बढ़ गया। देर रात एक कार भाखड़ा नहर में जा गिरी जिसमे 12 लोग सवार थे। वहीँ इस वक्त की एक और बड़ी खबर हरियाणा के फतेहाबाद (Ftehabad) जिले आ रही है। जहाँ हरियाणा रोडवज (Haryana Roadways) बस की ट्रक के साथ टक्कर हो गई।
हरियाणा रोडवेज में थी 40 सवारियां
इस वक्त की फतेहाबाद जिले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ हरियाणा रोडवज (Haryana Roadways) और ट्रक की टक्कर हो गई। बस में उस वक्त 40 सवारियां सवार थी। गनीमत यह रही की इस हादसे में ज्यादा जान माल की हानि नहीं हुई है। हादसे में तीन सवारियां घायल हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग बस में सवार थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं।हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किए गए।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) बस बरवाला से सिरसा जा रही थी। वह गांव बड़ोपला और धांगड़ के बीच सिरसा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस के अगले हिस्से में बैठे तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार जारी है।