हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर को रील्स देखना पड़ा भारी, परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिए ये निर्देश

Haryana Roadways: अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक गाड़ी चलाते समय लापरवाही करते हैं और फोन चलाने लग जाते हैं। सरकार भी अक्सर इन ट्रैफिक नियमों को लेकर शख्त होती हुई नजर आती है।
लेकिन अक्सर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज करते हैं, लेकिन आज एक ताजा मामला हरियाणा रोडवेज से आया है जहां बस ड्राइवर चलती गाड़ी में रील (REELS) देखता हुआ नजर आया . जबकि बस के अंदर 60 सवारियां मौजूद थी
देहरादून से चंडीगढ़ के लिए तवाना हुई थी हरियाणा रोडवेज की बस
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) की बस दोपहर 2:30 बजे के आसपास देहरादून से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई थी। इसी वक्त बस खचाखच भरी हुई थी इसमें तकरीबन 60 सवारी मौजूद थी।
अभी सिर्फ लगभग 20 किलोमीटर ही बस चली थी की ड्राइवर ने अपने कर्म में इयरबड्स लगा लिए और अपने मोबाइल में कुछ देखने लगा। हैरानी की बात यह थी कि उस वक्त बस चल रही थी किसी बस स्टैंड पर रुकी हुई नहीं थी। खचाखच सवारी से भरी इस बस की सवारियों को लेकर चालक बिल्कुल भी चिंतित नहीं था ।
यात्रियों ने चालक को टोका भी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि इस बीच कि सभी सवारियों को लगा कि चालक फोन में कुछ जरूरी काम कर रहा है। लेकिन उसकी ये हरकत काफी समय तक जारी रही।
जिसके बाद यात्री चालक की लापरवाही से डरने लगे। यात्रियों ने इसकी शिकायत कंडक्टर से भी की। लेकिन कंडक्टर ने भी लगभग बातों को अनसुना कर दिया और टाल मटोल करते हुए कहा की अभी फोन रख देगा।
परिवहन मंत्री अनिल विज तक पहुंचा मामला
वहीं इस मामले को लेकर अनिल विज का कहना है कि वह इस मामले के बारे में पता कर रहे हैं। ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।