Movie prime

Haryana Roadways: गुरुग्राम से जींद के लिए रोडवेज बस का शेड्यूल हुआ जारी, देख टाइम टेबल 

हरियाणा प्रदेश में रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु रोडवेज विभाग द्वारा गुरुग्राम से जींद के लिए चलने वाली बस सर्विस का शेड्यूल (Haryana Roadways schedule) जारी किया गया है। बस यात्रियों की मांग को देखते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा गुरुग्राम से जींद के लिए चलने वाली बस की समय-सारणी (Roadways bus time table) के अनुसार यह बस गुरुग्राम से दोपहर 02:00 बजे चलकर शाम 04:05 बजे रोहतक होते हुए जींद पहुंचेगी।
 
Haryana Roadways bus Gurugram to Jind Schedule

Roadways Bus Time Table: हरियाणा प्रदेश में रोडवेज बस से यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु रोडवेज विभाग द्वारा गुरुग्राम से जींद के लिए चलने वाली बस सर्विस का शेड्यूल (Haryana Roadways schedule) जारी किया गया है। बस यात्रियों की मांग को देखते हुए हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा गुरुग्राम से जींद के लिए चलने वाली बस की समय-सारणी (Roadways bus time table) के अनुसार यह बस गुरुग्राम से दोपहर 02:00 बजे चलकर शाम 04:05 बजे रोहतक होते हुए जींद पहुंचेगी। वापसी में यह बस जींद बस स्टैंड से देर सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। रोडवेज विभाग की इस बस सेवा से प्रदेश के कई जिलों के सैकड़ो बस यात्रियों को लाभ मिलेगा।

इस प्रकार रहेगा रूट

हरियाणा रोडवेज विभाग द्वारा शुरू की गई गुरुग्राम और जींद के बीच बस सेवा का शेड्यूल (Gurugram to Jind Bus Time Table) जारी होने के बाद यह बस गुरुग्राम गुरुग्राम से दोपहर 2:00 बजे चलकर नजफगढ़ और बहादुरगढ़ होते हुए सांपला व रोहतक के रास्ते लाखन माजरा और जुलाना ठहराव करते हुए जींद पहुंचेगी। गुरुग्राम और जींद के बीच चलने वाली हरियाणा रोडवेज की इस बस से गुरुग्राम और जींद सहित झज्जर और बहादुरगढ़ के यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। इस बस सेवा से जींद जिले के यात्रियों का गुरुग्राम और रोहतक सहित बहादुरगढ़ का सफर आसान होगा।