Movie prime

Jind to Prayagraj Roadways Bus : जींद से शरू हुई महाकुंभ के हरियाणा रोडवेज की बस, जानें किराया और पूरा टाइम टेबल 

जींद से हैं और महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है . बता दें कि जींद से हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस आज से शुरू हो रही है और जींद से प्रयागराज की इस बस का किराया 1124 होगा यह जानकारी हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल जैन ने दी है।
 
जानें किराया और पूरा टाइम टेबल
जींद और प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है जिसमें हरियाणा रोडवेज बस का किराया 1124 एक तरफ का रखा गया है .

Jind to Prayagraj Roadways Bus Time Table:हरियाणा में रोडवेज विभाग श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने के लिए काफी सुविधा प्रदान कर रहा है . इसी बाबत में हरियाणा रोडवेज ने जींद से सीधी प्रयागराज के लिए हरियाणा रोडवेज बस की सर्विस शुरू कर दिया है .

बता दें कि काफी संख्या में लोग हरियाणा से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे हैं उन्हें सुविधा देने के लिए हरियाणा रोडवेज ने जींद के लोगों को बड़ी सौगात दी है .


जींद से प्रयागराज बस का किराया 

अगर आप भी जींद से हैं और महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है . बता दें कि जींद से हरियाणा रोडवेज की बस सर्विस आज से शुरू हो रही है और जींद से प्रयागराज की इस बस का किराया 1124 होगा यह जानकारी हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक राहुल जैन ने दी है।

जींद से प्रयागराज हरियाणा रोडवेज टाइम टेबल 

जींद के लोगों को बड़ी सौगात मिली है क्योंकि हरियाणा रोडवेज की बस आज से आपके जिले जींद से प्रयागराज के लिए शुरू होने वाली है . इस बस चलने की समय की बात करें तो यह जींद के Bus अड्डे से रवाना होगी जिसका निर्धारित समय 12:00 बजे है जो अगले दिन सुबह 5:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी .

जींद से वापसी का समय

दोपहर 12:00 बजे जींद से रवाना होकर सुबह 5:00 बजे यह बस प्रयागराज पहुंचेगी और यही बस शाम 4:00 बजे प्रयागराज शे रवाना होकर 9:00 बजे जींद पहुंचेगी . बता दें की जींद और प्रयागराज की दूरी लगभग 867 किलोमीटर है जिसमें हरियाणा रोडवेज बस का किराया 1124 एक तरफ का रखा गया है .

जिसे प्रयागराज का रूप मैप 

जिसे हरियाणा रोडवेज की दिल्ली बस सर्विस शुरू हो चुकी है और इस बस के रूट की बात करें तो यह दिल्ली मथुरा आगरा कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी और इसी रास्ते से होती हुई वापस जींद पहुंचेगी .

महाकुंभ समापन तक चलेगी बसः महाप्रबंधक 

हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि लोगों की आस्था को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा रोडवेज जींद की ओर से जींद से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू की गई है। जैन ने बताया कि महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग के अनुरूप बुधवार यानी 5 फरवरी से 26 फरवरी मेला समापन तक प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज जींद से बस चलाई जाएगी।