Haryana Roadways Time Table: हरियाणा के इस जिले से शरू हुई अयोध्या के लिए सीधी हरियाणा रोडवेज बस सर्विस, जानें टाइमिंग समेत पूरा रूटमैप

Haryana Roadways हरियाणा के लोगों के लिए ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे की हरियाणा परिवहन विभाग ने नूंह से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई है। जिसके बाद भगवान श्री राम के शहर अयोध्या जाने वाले भक्तों का सफर अब आसान होने वाला है।
यह रहेगा बस का शेडूअल
यह बस नूंह बस स्टैंड से प्रतिदिन सुबह 8 बजे अयोध्या के लिए रवाना होगी। यह होगा रास्ता यह बस सुबह 8 बजे नूंह बस स्टैंड से निकलेगी और रात करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचेगी।
नूह से अयोध्या हरियाणा रोडवेज बस का रुट
अधिक जानकारी के लिए बता दे की यह बस नूंह से बदकली चौक, पुन्हाना, होडल, मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचेगी।
नूह से अयोध्या हरियाणा रोडवेज बस का किराया
यह यात्रा 407 किलोमीटर की होगी और इस लंबी यात्रा का किराया 986 रुपये तय किया गया है।
रोडवेज की महाप्रबंधक ने क्या कहा
बस को हरी झंडी दिखाने के बाद रोडवेज की महाप्रबंधक एकता चोपड़ा ने कहा कि वे अब भक्तों के लिए भगवान श्री राम के शहर अयोध्या जाने के लिए एक नई बस सेवा शुरू कर रहे हैं। इस नई बस सेवा की शुरुआत से नूंह और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा और स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।