Haryana Roadways: जींद से महाकुंभ के लिए दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज, यहां देखें पूरी समय सारणी

Jind to Prayagraj bus service: जींद वासियों को हरियाणा रोडवेज विभाग ने बड़ी सौगात दी है। रोडवेज विभाग द्वारा जींद जिले के महाकुंभ जाने वाले
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जींद से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हेतु सिधी रोडवेज बस सेवा शुरू की है। यह बस आज (बुधवार 5 फरवरी) दोपहर 12 बजे जींद शहर से प्रयागराज के लिए रवाना होगी। महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर रोडवेज विभाग ने यह बस सेवा शुरू की है। महाकुंभ की यात्रा करने वाली श्रद्धालु अब जींद से प्रयागराज के लिए मात्र 1124 रुपये में सफर कर सकेंगे। हरियाणा रोडवेज जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद से आज दोपहर 12:00 बजे प्रयागराज के लिए हरियाणा रोडवेज की बस सेवा शुरू की जाएगी।
5 फरवरी से 26 फरवरी तक चलाई जाएगी यह बस सेवा
जींद से प्रयागराज के बीच यह बस सेवा 5 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगी।
हरियाणा रोडवेज, जींद के महाप्रबंधक राहुल जैन ने कहा कि लोगों की महाकुंभ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की मांग पर राज्य सरकार के आदेशानुसार हरियाणा रोडवेज की यह बस सेवा जींद से प्रयागराज के लिए शुरू की गई है, जो आज (बुधवार 5 फरवरी) को दोपहर 12:00 से 26 फरवरी मेला समापन तक प्रतिदिन चलेगी।
इस प्रकार रहेगी समय-सारणी
उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ मेला 2025 के लिए हरियाणा रोडवेज विभाग की और से आज से चलाई गई यह बस सेवा जींद के नए बस स्टैंड से दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर दिल्ली के रास्ते मथुरा, आगरा और कानपुर होते हुए 6 फरवरी को प्रातः 5:00 बजे प्रयागराज पंहुचेगी। वापसी में यह बस प्रतिदिन 26 फरवरी तक प्रयागराज से शाम 4:30 बजे जींद के लिए चलेगी। प्रयागराज से चलने के बाद कानपुर, आगरा, मथुरा और दिल्ली के रास्ते होते हुए अगले दिन रात में लगभग 9:30 बजे यह जींद के नए बस स्टैंड पंहुचेगी। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल जैन ने बताया कि जींद बस स्टेंड से प्रयागराज के बीच यह बस लगभग 867 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और महाकुंभ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया 1124 रुपए रखा गया है।