Movie prime

हरियाणा BPL परिवारों को सैनी सरकार दे रही है 150000 रूपए! जल्दी जाने कैसे मिलेगा लाभ?

Haryanaline: हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) का शहर और गांवों में 6 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है क्योंकि सरकार ने इन परिवारों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 
 
 जल्दी जाने कैसे मिलेगा लाभ?
हरियाणा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ( economically weak) लोगों को सौगातें देने का काम कर रही है। 

Haryana BPL Families: हरियाणा में बीपीएल परिवारों के लिए  के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हरियाणा में सैनी सरकार हर तबके के लिए नई नई परियोजनाओं पर काम कर रही है।  लगातार हरियाणा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ( economically weak) लोगों को सौगातें देने का काम कर रही है। 


हरियाणा में गरीब परिवारों को मिलेगी डेढ़ लाख रूपए की सब्सिड़ी 


हरियाणा सरकार अपनी योजनाओं से ना केवल हरियाणा बल्कि आस पास के राज्यों से भी तारीफें कमा रही है। बता दे की अब सरकार गरीबों को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपये की सब्सिडी भी देने वाली है। हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) का शहर और गांवों में 6 लाख गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलने वाला है क्योंकि सरकार ने इन परिवारों को घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 


नए साल के बाद सरकार इन योजनाओं पर कर रही है काम 


नए साल में सभी गरीबों के सिर पर छत, बेहतर शिक्षा और अंत्योदय परिवारों (Antyodaya families) के युवाओं को रोजगार के लिए कई योजनाएं मिलने वाली है।

हरियाणा सरकार ( Haryana Goverment) गरीब परिवारों के लिए उपलब्ध करेगी भूमि

 
इस योजना की कास बात यह की मकान बनाने के लिए आपको जमींन तो मिलेगी ही, लेकिन अगर आप के पास जमींन भी नहीं है सैनी सरकार ( Haryana Goverment) वो भी आपके लिए उपलब्ध करेगी। अगर आप के गांव में जमीन नहीं है तो दूसरे गांव में जमीन उपलब्ध करके देगी। 


बता दे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी पहचान पत्र (PPP) के अनुसार एक लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक पारिवारिक आय (Annual Family Income) होनी चाहिए तभी आपको मकान बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी (Additional Subsidy) दी जाएगी।