Jind News: जींद जिले के सभी तहसीलों में स्थापित होंगे हेल्प डेस्क, पारदर्शिता, समयबद्धता के लिए साबित होगा यह ऐतिहासिक कदम
Jind News: जींद जिले में प्रशासन सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क शुरू करने की तैयारी कर रहा है। जिला की तहसीलों में शुरू हुई पेपरलेस रजिस्ट्री को लेकर लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सभी तहसीलों में हेल्प डेस्क स्थापित होंगे। इस संबंध में एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि सभी तहसीलों में तहसीलदार हेल्प डेस्क स्थापित करवाना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति को पेपरलेस रजिस्ट्री से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी हो तो वे हेल्प डेस्क के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
पेपरलेस रजिस्ट्री में व्यक्ति को फिर भी कोई समस्या है तो वो टोल फ्री नम्बर 1800-180-2137 पर सम्पर्क कर सहायता प्रदान कर सकता है। एडीसी गुरुवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधिकारियों को मीटिंग में निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरियाणा की एसीएस और वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने पेपरलेस रजिस्ट्री को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एडीसी ने कहा कि जिले में ऑनलाइन व्यवस्था से अब तक 146 रजिस्ट्रियां हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई यह प्रणाली पारदर्शिता, समयबद्धता और नागरिक सुविधा की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। एडीसी ने बताया कि पेपरलेस रजिस्ट्री प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाए जाने से न केवल समय की बचत हुई है, बल्कि अनावश्यक दस्तावेजी औपचारिकताओं में भी कमी आई है।
नागरिक अब ऑनलाइन आवेदन, सत्यापन और नियुक्ति तिथि प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें रजिस्ट्री कार्यालयों के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं। एडीसी विवेक आर्य ने बताया कि विभाग ने नागरिकों की सुविधा के लिए कई सुधारात्मक कदम भी उठाए हैं। अब पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड सीमा 40 एमबी कर दी गई है तथा "रिवर्ट विथ ऑब्जेक्शन " फीचर से नागरिक अपने दस्तावेजों में सुधार कर पुनः अपलोड कर सकते हैं। इस मौके पर जींद एसडीएम सत्यवान सिंह मान, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, तहसीलदार शालीनी लाठर, बलराम जाखड़, सिराज आदि मौजूद रहे।
