हरियाणा के फतेहाबाद में हिसार ACB का बड़ा एक्शन, 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ पकड़ा रोडवेज क्लर्क

Haryanaline: हरियाणा के फतेहाबाद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार की टीम ने रोडवेज जीएम कार्यालय में तैनात क्लर्क सुनील को रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है ,
कंडक्टर के पद पर ज्वाइनिंग के बाबत में मांगें थे पैसे
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा रोडवेज (haryana Roadways) के क्लर्क ने कंडक्टर के पद पर ज्वाइनिंग करवाने की एवज में युवक से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि क्लर्क ने 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी और पहली किस्त के रूप में 20 हजार रुपए लिए तो टीम ने काबू कर लिया।
हिसार एसीबी की टीम ने की कारवाई
शिकायतकर्ता विनोद ने रिश्वत मांगने की सूचना हिसार एसीबी (Hisar ACB Team) की टीम को दी। इसके बाद एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत गिल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमार कार्रवाई की गई। आरोप है कि क्लर्क सुनील ने शहर के राजीव कॉलोनी निवासी विनोद से एग्रीमेंट के तहत कंडक्टर लगवाने की एवज में 35 हजार की रिश्वत मांगी थी।
भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज
सोमवार को जब विनोद 20 हजार रुपए देने के लिए क्लर्क सुनील कुमार के पास आया तो मौके पर तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सुनील को रंगे हाथों काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
यहाँ समझिये पूरा मामला
मिली जानकरी के अनुसार बता दे की हरियाणा के फतेहाबाद में तैनात क्लर्क सुनील को रिश्वत लेते हिसार ACB की टीम ने रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।
बता दे की साल 2018 में रोडवेज की हड़ताल की गई थी।
उस समय एग्रीमेंट आधार पर कंडक्टर ड्राइवर लेने थे। उस समय विनोद की जगह पर किसी अधिकारी ने अपने रिश्तेदार को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद विनोद ने रिकॉर्ड ढूंढ कर कोर्ट में चला गया।
इसके बाद कोर्ट ने विनोद के हक में फैसला दे दिया। इसके बाद ज्वाइनिंग के लिए चक्कर काटता रहा। अब क्लर्क (Roadways Clerk) ने रिश्वत के आधार पर ज्वाइन करवाने का आश्वासन दिया।