हिसार-अग्रोहा-फतेहाबाद-सिरसा रेलवे लाइन को मिली मंजूरी, 93 किलोमीटर लाइन पर खर्च होंगें 410 करोड़ रुपये, सिरसा-दिल्ली का सफर 4 घंटे में होगा पूरा- Haryana New Railway line
Haryanaline: केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय ने हिसार अग्रवाल फतेहाबाद सिरसा रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है और इस मंजूरी के बाद 93 किलोमीटर की लंबी रेल लाइन पर 410 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी मिल गई है बता दे कि आज से पहले अग्रोहा धाम पर जाने के लिए किसी भी ट्रेन की कोई सुविधा नहीं थी।

Haryana New Railway Line: हरियाणा के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है इसे जान आप खुशी से झूम उठेंगे बता दें कि अग्रवाल समाज के प्रमुख धाम अग्रवाल पर जल्द ही रेलगाड़ी की सिटी बजाती हुई दिखाई देने वाली है.
अधिक जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय बजट में रेल मंत्रालय ने हिसार अग्रवाल फतेहाबाद सिरसा रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है और इस मंजूरी के बाद 93 किलोमीटर की लंबी रेल लाइन पर 410 करोड़ रुपए के बजट को भी मंजूरी मिल गई है बता दे कि आज से पहले अग्रोहा धाम पर जाने के लिए किसी भी ट्रेन की कोई सुविधा नहीं थी।
कई जिलों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
बता दे की हिसार अग्रवाल और फतेहाबाद सिरसा रेल लाइन को मंजूरी मिलन यात्रियों और लाखों लोगों के लिए पढ़ाई ही अहम कदम साबित होने वाला है हर साल लाखों लोग अग्रवाल आते हैं लेकिन जो लोग ट्रेनों के अंदर यात्रा करने की इच्छुक है उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि अग्रोहा धाम के लिए कोई भी ट्रेन उपलब्ध नहीं है.
इसके अलावा सिरसा फतेहाबाद से भी लाखों लोग इलाज या अन्य कामों के लिए मेडिकल कॉलेज आते हैं उन्हें भी आने जाने में काफी परेशानी होती है और यही नहीं सिरसा से फतेहाबाद, हिसार,रोहतक सांपला, बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली पहुंचने का एक अन्य विकल्प भी लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. वहीं सिरसा से दिल्ली पहुंचने में समय भी कम लगेगा तकरीबन 4 से 4:30 घंटे के बीच अब यह दूरी तय कर सकेंगे .अभी फिलहाल हिसार से सिरसा के बीच में नोट रहने चल रही है
सिरसा सांसद कुमारी शैलजा उठा चुकी है सवाल
बता दे कि इससे पहले दो जहर कर में रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अग्रवाल धाम में वार्षिक मेले के अंदर तीन जिलों के प्रोजेक्ट की घोषणा की थी लेकिन यह प्रोजेक्ट आदर में ही लटक गया और अभी तक पूरा नहीं हुआ इसको लेकर सिरसा के साथ कुंवारी शैलजा काफी बार सवाल उठ चुकी है क्योंकि अग्रवाल धाम महाराजा अग्रसेन की धर्मनगर है.
इतिहास के मामले में भी यह काफी प्रसिद्ध स्थान है यही नहीं अग्रोहा धाम के पास आसपास के जिलों के लोगों का काफी आना-जाना लगा रहता है। जिसे इन सबको काफी फायदा पहुंचाने वाला है।
अग्रोहा धाम हर साल आते हैं 10 लाख श्रद्धालु
बता दे की इतिहास के मामले में अग्रोहा धाम काफी प्रसिद्ध माना जाता है। यही नहीं यहां तकरीबन हर साल 10 लाख श्रद्धालु आते हैं दूध दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन में सफर करना काफी पसंद है ,लेकिन यह अग्रवाल अग्रोहा धाम की कनेक्टिविटी रेल नेटवर्क से ना जुड़ने के कारण यह काफी का सामना करते है.
अब इन 10 लाख श्रद्धालुओं की संख्या भी बढ़ाने वाली है, क्योंकि जल्द ही इस रेलवे लाइन का सर्वे करवाया जाएगा । बता दें कि बजट मंजूरी के बाद रेलवे ने लाइन के लिए बजट हेड खोल दिया है जिसमें 410 करोड रुपए का टोकन मनी डाली गई है