Movie prime

Mount Elbrus की चोटी तिरंगा लहराएगा हिसार का छोरा, सरकार से की ये अपील 

हरियाणा सरकार ( Haaryana Goverment) द्वारा आर्थिक सहयोग मिलना चाहिए। प्रवीन्त ने कहा कि आगे जाने के लिए पर्ततारोहण फिल्ड में काफी खर्चा आता है। उसने बताया कि चार चोटियों में शीती धर पीक, फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) , किलिमंजारो और माउंट यूनम (Mount Unum) की चोटी पर देश व प्रजापति समाज का झंडा लहरा चुका है।
 
सरकार से की ये अपील

Haryana News: हरियाणा के हिसार का रहने वाला छोरा प्रवीन्त अब यूरोप की एलब्रुस चोटी (Europe's Elbrus Peak) पर तिरंगा लहराने की तैयारी कर रहा है। बता दे की इससे इससे पहले प्रवीन्त ने चार चोटियों पर जाकर देश के साथ साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है। उनके इस सफर मैं उनके माता पिता का बड़ा सहयोग रहा है। 

शरुवात में काफी दिक्क्तों का किया सामना 


बता दे की प्रवीन्त ने शरू शरू के समय में काफी दिक्ततों का सामना किया था आर्थिक तंगी (Financial scarcity) के चलते उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।  हालांकि उन्होंने कभी हार नहीं मानी। यही कारण है कि वह कठिन परिस्थितियों में भी दुर्गम राह को पार कर आज देश का झंडा दूसरे देशों में भी लहरा रहे है। 


सरकार से की सहयोग की मांग 

प्रवीन्त ने बताया कि पवर्तरोहण जोखिम भरा गैम है, इसमें चोटियों पर जाते समय बर्फ की आंधियां व ऑक्सीजन कम हो जाती है। उन्होंने कहा कि जोखिम भरे पहाड़ों पर ऊपर चढ़ते समय नीचे गिरने का खतरा बना रहता है। प्रवीन्त ने कहा कि जो पर्वतारोहण क्षेत्र ( mountaineering area) में चोटियों को फतेह करते है।

 हरियाणा सरकार ( Haaryana Goverment) द्वारा आर्थिक सहयोग मिलना चाहिए। प्रवीन्त ने कहा कि आगे जाने के लिए पर्ततारोहण फिल्ड में काफी खर्चा आता है। उसने बताया कि चार चोटियों में शीती धर पीक, फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) , किलिमंजारो और माउंट यूनम (Mount Unum) की चोटी पर देश व प्रजापति समाज का झंडा लहरा चुका है।