Hisar news: खारिया कीरतान रोड पर लगाए पैचवर्क दूसरे दिन ही उखड़े

HISAR NEWS:गांव के लोगों ने बताया कि किरतान खारिया रोड का लंबे समय से अभी तक निर्माण नहीं हुआ है। इस कारण से रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हुए हैं। ग्रामीणों के मांग करने पर विभाग ने रोड पर पैचवर्क लगाए थे परंतु पेचवर्क लगाने से दूसरे दिन ही पैचवर्क उखड़ कर बाहर आ गए। गांव के लोगों का आरोप है कि विभाग ने पैचवर्क में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया है।
ग्रामीणों की मांग है की घटिया निर्माण सामग्री लगाने वाले ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए यह एक तरह से जनता के पैसे की बर्बादी करना है। उधर इस बारे में जब विभाग ने एक्सईएन जतिन खुराना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस रोड पर पैचवर्क करवाया गया था मगर अगले ही दिन बारिश हो गई जिससे पैचवर्क टिक नहीं सका और यह उखड़ गया अब मौसम साफ होने पर दोबारा से पैचवर्क का काम किया जाएगा।
पहले भी हिसार में कई मामले आ चुके हैं सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के
इस मामले को आप हिसार में पहला मामला नहीं मान सकते जो सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आरोप लगे हैं।
धांसू से धिकताना रोड के निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री लगाने का मामला सामने आया था ।इस पर लोक निर्माण मंत्री ने एक्सईएन एसडीओ व जेई को निलंबित कर दिया था।
इसके बाद गंगवा से आर्य नगर जाने वाले सड़क भी निर्माण के कुछ समय बाद ही उखड़ गई थी इसे लेकर अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।