Movie prime

IMD RAIN ALERT : हरियाणा-पंजाब-राजस्थान समेत इन राज्यों कल कैसा रहेगा मौसम, इन इलाको में जमकर बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Haryanaline: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( Delhi NCR) के साथ साथ हरियाणा पंजाब में में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम ( Visibility is very low) हो गई। ऐसे में सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

 
बारिश के साथ गिरेंगे ओले
हरियाणा पंजाब में में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम

 IMD Rain Alert: भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ( Cold Wave) की वजह से हाड कंपा देने वाली ठंढ देखि जा रही है। पहाड़ों की बर्फ़बारी ने आमजन को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है।  समूचे उत्तर बारात में लोग ठंढ से काफी Problem का सामना करना पड़ रहा है। 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर ( Delhi NCR) के साथ साथ हरियाणा पंजाब में में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम ( Visibility is very low) हो गई। ऐसे में सड़क से लेकर रेल और हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है। इसी बिच कई राज्यों में बारिश के साथ साथ ओलावर्ष्टि ( Rain With Hailstrom) देखि जा सकती है। 

पंजाब-हरियाणा में कल कैसा रहेगा मौसम 


हरियाणा पंजाब में पहड़ों की ठंढ ने ठंडक बड़ा दी है। बता दे की पंजाब और हरियाणा में शीतलहर ( Cold Wave)  जारी है। आज दिन में सूर्य देवता के दर्शन से मौसम में हल्का खुलापन देखने को मिला है।  वहीँ बाजारों में भी कुछ रौनक लोटी है। कल हरियाणा पंजाब में घनी धुंध ( dense fog) छाए रहने के आसार है वहीँ बादलों की आवाजाही भी देखि जा सकती है। 


दिल्ली-में छाया रहेगा घना कोहरा 


दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड की चपेट में है। मौसम विभाग ने कोहरे के साथ हल्की बारिश( Rain Alert)  और बूंदाबांदी के आसार जताए हैं। पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western Disturbance Active) होने के कारण आसमान में बदल छाए रहेंगें ।  वहीँ हलकी बूंदाबांदी के आसार भी बताये जा रहे है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।


आज यहां भी कोहरे ने ट्रेनों के साथ साथ वाहनों की रफ़्तार रोकी है। कल भी मौसम में कोई रियायत नहीं देखने को मिलेगी। 

राजस्थान में बारिश और ओला गिरने का अलर्ट


राजस्थान में ठंढ से कोहराम मचा हुआ है। कई जिलों में स्कूलों का शीतकालीन अवकाश ( School Winter Holiday) भी बड़ा दिया गया है।  वहीँ राजस्थान में कड़ाके की ठंड के बीच कई इलाकों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि ( HailStrom) हो सकती है। जिससे तापमान में और अधिक गिरावट आएगी और ठिठुरन बढ़ेगी। 

राज्य में सबसे कम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस हनुमानगढ़ जिले के संगरिया में दर्ज किया गया। 16 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा और कोटा संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश( Rajasthan Rain Alert)  और ओलावृष्टि हो सकती है।