Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश में फर्जीवाड़े के चलते सैकड़ो शिक्षक हुए बर्खास्त, भजनलाल सरकार ने लिया कड़ा फैसला

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में फर्जीवाड़ी के तहत पीटीआई शिक्षक (PTI teacher Bharti fraud in Rajasthan) की नौकरी हासिल करने वाले 100 से अधिक शिक्षकों को भजनलाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने फर्जीवाड़ा कर नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार (20 जनवरी) को बोर्ड ने 129 पीटीआई अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया है। भजनलाल सरकार (Rajasthan government) भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन मोड में आई हुई दिखाई दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले भी कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने फर्जी डिग्री के तहत पीटीआई अध्यापक की नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों को प्रकाशित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इन जिलों में फर्जी शिक्षकों पर गिरी गाज
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में फर्जी डिग्री दिखाकर नौकरी हासिल करने वाले 129 अध्यापकों को कल बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार धौलपुर जिले के 12 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है। ये सभी शिक्षक पिछले लगभग 16 महीने से स्कूलों में पीटीआई शिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। जानकारी के अनुसार यह फर्जीवाड़ा शारीरिक शिक्षक सीधी भर्ती-2022 में किया गया था। धौलपुर के अलावा राजस्थान प्रदेश के अन्य जिलों से कुल 244 शिक्षकों ने फर्जी डिग्री के जरिए पीटीआई शिक्षक की नौकरी हासिल की थी जिसकी लिस्ट विभाग को भेज दी गई है।
शिक्षक भर्ती में ऐसे खुला फर्जीवाड़े का राज
राजस्थान प्रदेश में पीटीआई शिक्षकों की 2022 में हुई सीधी भर्ती में हुए बड़े फर्जी बड़े का राज अभ्यर्थियों की डिग्री और अन्य दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने के दौरान खुला। दस्तावेजों को वेरिफिकेशन करने के दौरान कई डॉक्यूमेंट फर्जी या मिसमैच पाने के अलावा 244 अभ्यर्थियों ऐसे भी निकले जिन्होंने फर्जी डिग्री और दस्तावेजों के जरिए नियुक्ति पत्र पिछले 16 महीना से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन शिक्षकों पर कार्रवाई हेतु पूरी लिस्ट राजस्थान शिक्षा विभाग को भेजी दी गई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2022 में राजस्थान प्रदेश में 5546 पीटीआई शिक्षकों के पदों पर 12वीं तक की पढ़ाई और शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा के तहत भर्ती निकली थी। पीटीआई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों में 321अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके डॉक्यूमेंट मिसमैच पाए गए हैं। जांच के दौरान भर्ती में सफल हुए कुछ अभ्यर्थी तो ऐसे पाए गए जिन्होंने मात्र आठवीं तक पढ़ाई की है और पिछले 16 महीना से स्कूलों में शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं।