हरियाणा में गन कल्चर पर गाने बनाने वाले कलाकार ,लेखक, संगीतकार, सोशल मीडिया पर ऐसे गानों पर रील बनाने वालों को दिए जाएंगे नोटिस, बुलाकर लिखित में लिया जाएगा

हरियाणा में गन कल्चर :के गानों पर प्रतिबंध लगेगा। साइबर पुलिस ने ऐसे गानों के न केवल गायक बल्कि लेखक, म्यूजिशियन कंपोजर और डायरेक्टर तक की कुंडली तक तैयारी कर ली है। करीब 15 ऐसे यू-ट्यूबर चैनलों की लिस्ट बनाई गई है।
इन्हीं इसी सप्ताह नोटिस दिए जाएंगे। सभी को व्यक्तिगत बुलाकर यू-ट्यूब चैनलों से हटाने के लिए कुछ समय दिया जाएगा। यदि नहीं हटाया तो फिर चैनल ब्लॉक किए जाएंगे। खास बात यह है कि उनसे लिखवाकर लिया जा सकता है कि वे भविष्य में ऐसे गाने न तो बनाएंगे और न गाएंगे।
पुलिस का कहना है कि ऐसे गन कल्चर वाले गानों के 20-20 करोड़ व्यूअर है। इससे साफ है कि गानों से कैसे अपराध बढ़ सकता है। उन लोगों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी है, जो बंदूक आदि लेकर भडकाऊ गानों के साथ रील बना सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। पुलिस को ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की पहचान के लिए कहा है। उनके खिलाफ भी कार्यवाही होगी।
सोशल मीडिया पर चेतावनी देने वालों पर भी हो सकती है कार्यवाही
पुलिस सोशल मीडिया पर चेतावनी देने वालों पर भौ नजर रखे हुए हैं। पुलिस का मानना है कि कुछ युवा पांच-सात लोगों के साथ किसी दूसरे को बाहर आने या कहीं आने-जाने पर देख लेने की चेतावनी दे रहे हैं। जिसमें वे हथियार और मसल्स भी दिखाते हैं। इन पर कार्यवाही की जाएगी।
गन कल्चर जैसे गानों से अपराध को बढ़ावा मिलता है
इसलिए प्रदेश में ऐसे गानों को बंद कराया जाएगा। इसे लेकर जिन यू-ट्यूब चैनल पर ये गाने हैं, उनसे हटवाने के लिए संबंधित को नोटिस इसी सप्ताह दे दिए जाएंगे। यदि वे नहीं हटाते हैं तो फिर ब्लॉक किए जाएंगे। अमित दहिया, एसपी, साइबर