हरियाणा में 9वीं कक्षा के छात्र को Mobile Game खेलने से रोका तो कर दिया कांड, उड़ गए परिवार के होश

Haryana news: मोबाइल आज के समय में बच्चों के लिए खौफनाक बीमारी बनता जा रहा है। मोबाइल की वजह से बच्चे अपना होश खो रहे है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के कुरछेत्र जिले से आ रहा है। जहाँ महज 15 साल के किशोर ने मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर आत्महत्या कर ली। उसका शव धीरपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बरामद हुआ है। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची।
शहीदां गांव के 15 वर्षीय अरुण
अधिक जानकारी के लिए बता दे की मृतक की पहचान शादीपुर शहीदां गांव के 15 वर्षीय अरुण के तौर पर हुई है। अरुण 9 वीं कक्षा में पढ़ता था। श्याम दास ने बताया उसका भतीजा अरुण मोबाइल की बहुत ज्यादा लत थी। वह मोबाइल के अंदर काफी गेम खेलता था। गेम के चक्कर में उसकी पढ़ाई पर खराब हो रही थी।
वह स्कूल से छुट्टी के बाद आकर गेम खेलने बैठ जाता था। परिजन उसे अक्सर मोबाइल ज्यादा यूज ना करने के लिए कहते रहते थे। वहीं सब इंस्पेक्टर का कहना है कि शायद उसने गुस्से में आकर उसने यह कदम उठा लिया होगा। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है।