Movie prime

हरियाणा में ट्रेन संख्या 59632/59631 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी समेत इन ट्रेनों में भी बढ़ाई डिब्बों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा लाभ 

ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से जिले से खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। तीनों ट्रेनों में एक-एक डिब्बे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। वहीं हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में 5 डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। इससे जिले के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।
 
डिब्बों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा लाभ

हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की अब रेलवे की ओर से ढेहर, मथुरा, कालका जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाओं के साधारण श्रेणी के डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा लाभ 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की इन ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से जिले से खाटू श्याम मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। तीनों ट्रेनों में एक-एक डिब्बे की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई है। वहीं हिसार से रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में 5 डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है। इससे जिले के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी।


दरअसल, रेलवे की ओर से ट्रेनों में होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए अलग-अलग मार्ग पर डिब्बों में अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। 

1. ट्रेन संख्या 14725/14726 भिवानी-मथुरा-भिवानी रेल सेवा में भी 28 फरवरी से 15 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी होगी।

2. ट्रेन संख्या 14705/14706 भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी रेल सेवा में भी 28 फरवरी से 15 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। 

3.  वहीं रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 14795/14796 भिवानी-कालका-भिवानी रेल सेवा में 28 फरवरी से 15 मार्च तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थायी बढ़ोतरी की जा रही है। यात्रियों को बढ़ाए गए डिब्बों की सुविधा 28 फरवरी से मिलने लगेगी।

4.  ट्रेन संख्या 59632/59631 रेवाड़ी-हिसार-रेवाड़ी रेल सेवा में 28 फरवरी से 15 मार्च तक 5 साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की जाएगी। यह ट्रेन भिवानी से होकर गुजरेगी।