Movie prime

राजस्थान के जैसलमेर में ACB का बड़ा एक्शन, 2 तहसीलदार 15 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ काबू 

60 लाख रूपए की मांग की गई थी, 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
 
In Jaisalmer Rajasthan 2 tehsildars overcrowd their hands while taking a bribe of 15 lakhs
तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Rajasthan News: इस वक्त की राजस्थान से बड़ी खबर सामने आ रही है।  जहाँ एंटी निरोधक ब्यूरो (ACB) जयपुर ने जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी और फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत भूमि रजिस्ट्री, नामांतरण और पैमाइश के बदले मांगी गई थी, बता दे की पूरा मामला में 60 लाख रूपए की मांग की गई थी 

यहाँ देखें मामले से जुडी पूरी जानकारी 

घटना का स्थान  -  जैसलमेर, राजस्थान

गिरफ्तार अधिकारी   - तहसीलदार सुमित्रा चौधरी (भणियाणा) और तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा (फतेहगढ़)

रिश्वत की कुल मांग -   60 लाख रुपये

गिरफ्तारी के समय ली गई रिश्वत   - 15 लाख रुपये

ACB कार्रवाई का नेतृत्व   - ACB महानिदेशक डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा और एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़

शिकायतकर्ता का आरोप  -  ज़मीन के नामांतरण और रजिस्ट्री में बाधा डालने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी

गिरफ्तारी की प्रक्रिया  -  ACB ने सुमित्रा चौधरी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, फिर फतेहगढ़ तहसील कार्यालय में छापा मारकर शिवप्रसाद शर्मा को गिरफ्तार किया

जैसलमेर में कैसे पकड़े गए तहसीलदार?

अधिक जानकरी के लिए बता दे की शिकायतकर्ता ने ACB जयपुर को सूचना दी कि जैसलमेर के फतेहगढ़ और भणियाणा तहसील (Bhaniyana tehsil) क्षेत्र में खरीदी गई जमीनों की रजिस्ट्री, नामांतरण और पैमाइश के बदले रिश्वत मांगी जा रही थी।

ACB ने बिछाया जाल 

ACB की टीम ने मामले की गहराई से जांच की और शिकायत की पुष्टि होने के बाद पूरा जाल बिछाया गया।

15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगें हाथ पकड़ा 
अधिक जानकारी के लिए बता दे की सोमवार को एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में ACB टीम ने जाल बिछाया और भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

दूसरी गिरफ्तारी:
सुमित्रा चौधरी से पूछताछ के बाद ACB की दूसरी टीम ने फतेहगढ़ तहसील (Fatehgarh Tehsil) कार्यालय पर छापा मारा और तहसीलदार शिवप्रसाद शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।