जींद में अब ट्रैफीक नियमों को तोड़ने वालों की खेर नहीं, जिला प्रसाशन हाईटेक तरीकों से तैयार कर रहा है चौक चौराहा
अब प्रशासन ने शख्ती दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं जिससे यातायात और भी सुचारू होगा और आमजन को फायदे पहुंचेंगे।

Haryanalin-JIND NEWS: अब जींद में ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालों की खेर नहीं है। बता दें कि जिला प्रशासन ने शहर की लाल बत्तियां पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है। अक्सर लोग देख लोगों को देखा जाता है कि चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस न होने से इधर से उधर लोग अपनी गाड़ियां दौड़ा कर निकल जाते हैं।
जिससे आमजन को काफी तकलीफें होती है। वहीं प्रशासन को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने की वजह से ट्रैफिक जाम लग जाता है। जिसे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है और नरवाना शहर में लगी लाल बत्तियां पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और जल्द ही जींद शहर में कैमरे लगाए जाएंगे ।
जिससे ट्रैफिक नियमों के अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के घर सीधे-सीधे ऑनलाइन चालान पहुंचेगा। बता दें की जींद और नरवाना शहर में वाहन चालक के अंतर्गत नियमों का पालन किये बिना ऐसी ही लाल बत्तियां से निकल जाते हैं और इससे हादसे की भी आशंकाएं बढ़ जाती है।
जिससे यातायात नियमों का भी उल्लंघन होता है। अब सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद लोगों को यातायात नियमों का पालन करना होगा और अगर ऐसा नहीं करते हैं तो सीसीटीवी कैमरे में उनके नंबर प्लेट कैप्चर हो जाएगी।
इसके बाद यातायात पुलिस वाहन चालक इस नंबर को स्कैन करेगी। इसके बाद वाहन चालक मालिक के घर ऑनलाइन चालान भेज दिया जाएगा। वहीं जुर्माना न भरने पर वाहन सीधा-सीधा जप्त कर लिया जाएगा।
बिना लाल बत्ती के हर समय जाम की समस्या पहले बनी रहती थी उससे भी लोगों को छुटकारा मिलेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने वाहन चालकों को जाम से राहत दिलाने के लिए लाल बत्ती लगवा दी .
लेकिन फिर भी वाहन चालक बिना नियमों का पालन कर लाल बत्ती को पार कर चले जाते थे। जो कहीं ना कहीं यातायात नियमों की अवहेलना है और जिस हादसों के आसार भी बढ़ जाते हैं।
अब प्रशासन ने शख्ती दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने शुरू कर दिए हैं जिससे यातायात और भी सुचारू होगा और आमजन को फायदे पहुंचेंगे।
DC ने अधिकारियों को निर्देश दिए
सड़क सुरक्षा की बैठक लघु सचिवालय में हुई थी। बैठक में डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि नरवाना और जींद शहर में लगी लाल बत्तियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। फिलहाल चालक यातायात नियमों की पालना नहीं की जा रही है। वाहन चालक लाल बत्तियों को बिना रुके पार कर रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। इसलिए जिले की सभी लाल बत्तियों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान किए जा सके।