School closed : यूपी के इस जिले में अब आठवीं तक के विद्यालयों को किया बंद, जिलाधिकारी ने किया आदेश जारी
जिला अधिकारी ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालय 6 जनवरी तक बंद रहेंगे इस आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी।
यूपी के गोरखपुर में ठंड एवं शीत लहर को देखते हुए डीएम कृष्णा करुणेश ने एक से लेकर आठवीं तक के सभी राजकीय, निजी विद्यालयों, परिषदीय,सहायता प्राप्त ,मान्यता प्राप्त को तीन दिन तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने कहा कि आठवीं तक के विद्यालयों को 6 जनवरी तक बंद रखना होगा।इस आदेश की अवहेलना करने पर विद्यालयों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले 2 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को भी बंद करवाया गया है
जानकारी अनुसार बता दें कि इससे पहले 2 जनवरी को गौतम बुद्ध नगर जिले के सभी स्कूलों को आने वाले आदेश तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने नर्सरी से कक्षा 8 के स्कूल के लिए आदेश जारी किए हैं अधिक कोहरे को ठंड को देखते हुए स्कूल में छुट्टी के आदेश दिए हैं यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होंगे।
मनाली शिमला से भी अधिक ठंड पड़ रही प्रयागराज में
उत्तर प्रदेश में बेसन ठंड के प्रकोप के चलते शुक्रवार को प्रयागराज कुल्लू मनाली और शिमला से भी अधिक ठंडा रहा है जहां कुल्लू मनाली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं शिमला में 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं प्रयागराज का अधिकतर तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में प्रयागराज दूसरा सबसे अधिक ठंडा जिला रहा वहीं पहले नंबर पर सर्दी के मामले में बहराइज रहा। जिसका अधिकतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस था