शिवपुरी में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया
Movie prime

शिवपुरी में लगातार बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया

 
Shivpuri news, MP news,

Shivpuri News: शिवपुरी शहर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में दिन के समय हल्की बूंदाबांदी होती रही, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। दोपहर के समय शहर के आधे हिस्से में पानी गिरा, जबकि बाकी हिस्सा अपेक्षाकृत सूखा रहा। चौबीस घंटे के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 38 मिमी और गुरुवार को 0.40 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इस वर्ष अब तक जिले में औसत बारिश 1382.34 मिमी दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य औसत कोटे की तुलना में 169 प्रतिशत से अधिक है। पिछले साल इसी अवधि में जिले में कुल 1291.84 मिमी बारिश हुई थी, यानी इस साल बारिश अधिक हुई है।

जिले की नौ तहसीलों में सबसे अधिक बारिश नरवर में हुई, जहाँ 1781 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बदरवास में 1526.50 मिमी, पोहरी में 1456 मिमी, करैरा में 1432 मिमी, बैराड़ में 1368 मिमी, कोलारस में 1342.40 मिमी, शिवपुरी शहर में 1254.20 मिमी, खनियाधाना में 1195 मिमी और पिछोर में 1086 मिमी बारिश हुई है।

वहीं, अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध लगभग भर चुका है। मौसम विभाग ने वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को बिजली गिरने तथा तेज बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।

बारिश से शहर का मौसम खुशनुमा हुआ है, लेकिन लोगों को सड़क पर जलभराव और स्थानीय मार्गों पर फिसलन से सावधान रहने की जरूरत है।