किसानों के हित में 5 सितंबर तक ई-गिरदावरी पूरी करने के निर्देश
Movie prime

किसानों के हित में 5 सितंबर तक ई-गिरदावरी पूरी करने के निर्देश

 
Jind News

Jind News: जिले में खरीफ सीजन की ई-गिरदावरी तेजी से की जा रही है। अब तक करीब 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद फसलों का डेटा “मेरी फसल मेरा ब्योरा” पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस काम को 5 सितंबर तक पूरा करना जरूरी है। पोर्टल पर सही जानकारी दर्ज होने के बाद ही किसान अनाज मंडी में अपनी फसल बेच पाएंगे।

जिले के 305 गांवों में 90 पटवारी कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 80 की ड्यूटी गिरदावरी में लगाई गई है। पटवारी खेतों में जाकर जांच कर रहे हैं कि किसानों ने जो फसल बोई है वही पोर्टल पर दर्ज की गई है या नहीं। जांच पूरी होने के बाद सही डेटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इससे काम में पारदर्शिता बनी रहेगी और किसानों को फसल बेचते समय डेटा मिसमैच की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।

खरीफ सीजन में नरमा, धान, ज्वार, बाजरा, मूंग, ग्वार और तिल मुख्य फसलें होती हैं। इस बार जिले में 3.95 लाख एकड़ में धान, 30 हजार एकड़ में कपास, 14 हजार एकड़ में बाजरा और 11 हजार एकड़ में ज्वार बोई गई है। बाजरे की कटाई 20 दिन में शुरू हो जाएगी, जबकि कपास की चुगाई अक्टूबर से होगी।

ई-गिरदावरी का काम टैब से किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता और तेजी दोनों बनी हुई हैं। किसानों के लिए इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मंडी में फसल बेचते समय किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी और उनकी उपज का सही रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा।