जींद शहर में पटियाला चौक से एएसपी कोठी तक रोड के दोनों तरफ लगेंगी इंटरलॉक, निर्माण कार्य हुआ शुरू

Jind News: जींद शहर में इन दोनों विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। शहर के में रोड पर पटियाला चौक से शुरू होकर गोहाना बाईपास पर बनी एएसपी की कोठी तक सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग लगाने का निर्माण कार्य चल रहा है। पाठकों को बता दें कि यह जींद शहर का मेन रोड है और सड़क के दोनों तरफ मिट्टी और कूड़ा करकट इकट्ठा होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
लेकिन नगर परिषद जींद द्वारा अब इस रोड के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग लगाने का काम किया जा रहा है। वर्तमान में इंटरलॉकिंग लगाने का कार्य गाना बाईपास पर स्थित महिला महाविद्यालय के पास चल रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में इसे एएसपी की कोठी तक पूरा कर लिया जाएगा। नगर परिषद जींद के अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक की वजह से इंटरलॉकिंग लगाने के काम में में बाजार में थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब विभाग द्वारा कुछ दिनों में यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी शहर के कई हिस्सों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं।
देवीलाल चौक पर चल रहा है अंडर बाईपास बनाने का काम
जींद शहर में पटियाला चौक से एएसपी की कोठी तक इंटरलॉकिंग लगाने का कार्य तो चल ही रहा है, इसके अलावा देवीलाल चौक पर विभाग द्वारा रेलवे लाइन के नीचे से अंडर बाईपास बनाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि पहले देवीलाल चौक के पास बनी रेलवे लाइन पर फाटक था जिसे रेलवे विभाग ने अंडर बाईपास बनने के बाद बंद कर दिया था। यह फाटक बंद होने के बाद आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिसके चलते शहर के लोग यहां पर एक छोटा अंडर बाईपास बनाने की मांग कर रहे थे। लोगों को आने जाने में हो रही समस्याओं के चलते प्रशासन द्वारा अब यहां पर एक छोटे अंडर बाईपास का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में प्रशासन द्वारा अंदर बाईपास हेतु देवीलाल चौक के पास पिलर खड़े करने का काम किया जा रहा है।