जींद में 2 फरवरी को होंगे इंटरनेशनल प्रो बॉक्सिंग के महामुकाबले, बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी करेंगे शिरकत

INTERNATIONAL PRO BOXING GAMES JIND: हरियाणा प्रदेश के जींद जिले में पहली बार 2 फरवरी को इंटरनेशनल प्रो बॉक्सिंग चैंपियनशिप (INTERNATIONAL PRO BOXING) का महामुकाबला होने जा रहा है। इस माह मुकाबले में देश के साथ-साथ विदेशों से भी कई खिलाड़ी शामिल होंगे। वहीं 2 फरवरी को बॉक्सिंग के इंटरनेशनल प्रो महामुकाबले में शिरकत करने बॉक्सिंग की दुनिया के स्टार विजेंद्र सिंह भी पहुंच रहे हैं।
जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत अफगानिस्तान के प्रो बॉक्सर अब्दुल हामीद से करेंगे फाइट
हरियाणा के जींद में दो फरवरी को होने जा रहे इंटरनेशनल प्रो. बॉक्सिंग महामुकाबले (INTERNATIONAL PRO BOXING GAMES IN JIND) में आपको जींद का बॉक्सर अफगानिस्तान के बॉक्सर से भिड़ता हुआ दिखाई देगा। इस प्रतियोगिता में कुल आठ मुकाबलों में 16 बॉक्सर भिड़ेंगे। वहीं जींद के बॉक्सर आशीष अहलावत अफगानिस्तान के प्रो बॉक्सर अब्दुल हामीद से फाइट करेंगे। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी को 2.51 लाख रुपए का ईनाम दिए जाएंगे।
इंटरनेशनल प्रॉबॉक्सिंग चैंपियनशिप के सभी मुकाबले जींद शहर स्थित अर्जुन स्टेडियम में होंगे। आशीष अहलावत, कोच जींद बाक्सिंग क्लब ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह शिरकत करेंगे।
आशीष अहलावत ने प्रो बॉक्सिंग के चलते छोड़ दी थी आर्मी की नौकरी
जींद जिले के गांव बहबलपुर निवासी आशीष अहलावत पर बचपन से प्रो बॉक्सिंग (PRO BOXING) का जुनून सवार था। यही कारण था कि इन्होंने 15 साल पहले आर्मी में सिलेक्शन होने के बावजूद नौकरी ज्वाइन नहीं की। इनके दिन रात मेहनत और खेल के प्रति जुनून के चलते आज पूरी दुनिया प्रॉबॉक्सिंग के खेल में आशीष अहलावत का नाम चलता है।
इन्होंने 2011 व 2013 में बॉक्सिंग में नेशनल लेवल पर जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर जींद का पूरे देश में नाम रोशन कर दिया था। आशीष अहलावत 2014 में प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मेडलिस्ट के अलावा 2017 व 2018 और 2019 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इन्होंने 2017 में दिल्ली में हुई बड़ी इंटरनेशनल सुपर बॉक्सिंग लीग में दक्षिण अफ्रीका के डेंजरस बाक्सर ईवा को भी हराया था।