आईटीआई दाखिले की तारीख बढ़ी, छात्रों को आठ दिन का अतिरिक्त मौका
Panipat News: जिले के नौ सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले की अंतिम तारीख आठ दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक छात्र-छात्राएं 30 अगस्त दोपहर तक नए आवेदन कर सकते हैं और उसी दिन फीस जमा कर दाखिला ले सकते हैं। यह फैसला पांचवें चरण में चल रही ऑन द स्पॉट काउंसलिंग और दाखिला प्रक्रिया में रिक्त सीटों को देखते हुए लिया गया है।
आईटीआई की 31 ट्रेडों में से 18 ट्रेड लगभग भर चुके हैं, जबकि पांच ट्रेडों में आधी से ज्यादा सीटें भर गई हैं। हालांकि आठ ट्रेड ऐसी हैं जहां अभी भी काफी सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरना संस्थान के लिए चुनौती बना हुआ है। दाखिले की तारीख बढ़ने से अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
संस्थान प्रबंधन का कहना है कि छात्रों को दोहरी शिक्षा प्रणाली के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें क्लासरूम पढ़ाई के साथ-साथ स्थानीय उद्योगों में ऑन जॉब ट्रेनिंग भी शामिल है। इस व्यवस्था से छात्रों को रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। आईटीआई से प्रशिक्षण लेने के बाद युवाओं को सेना की अग्निवीर भर्ती में 20 से 40 बोनस अंक भी मिलेंगे। तकनीकी ट्रेड चुनने वाले छात्रों को 2500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी और दो लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य व दुर्घटना बीमा भी उपलब्ध होगा।
प्रदेश स्तर पर भी दाखिला प्रक्रिया जारी है। हरियाणा की 376 आईटीआई में अब तक करीब 89 हजार पंजीकरण हो चुके हैं। इनमें से लगभग 77 हजार ने आवेदन पूरा किया है, जबकि 48 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिला हो चुका है, जो कुल आवेदन का करीब 54 प्रतिशत है। 29 अगस्त को ही प्रदेशभर में 1500 से ज्यादा नए पंजीकरण हुए और 2300 से अधिक छात्रों ने दाखिला लिया।
रिकॉर्ड पंजीकरण के बावजूद कई ट्रेडों में युवाओं की रुचि कम देखने को मिल रही है। इलेक्ट्रिशियन, कोपा, फिटर और मशीनिस्ट जैसी ट्रेड लगभग पूरी भर चुकी हैं, लेकिन टर्नर, शीट मेटल वर्कर, वुडवर्क टेक्नीशियन, फाउंड्रीमैन, टूल एंड डाई मेकर और सीएनसी जैसी ट्रेडों में दाखिले की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
आईटीआई प्रबंधन का मानना है कि अतिरिक्त समय मिलने से युवाओं को दाखिला लेने का बेहतर अवसर मिलेगा और खाली सीटें भरने में भी आसानी होगी।
