Movie prime

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप पिछले 3 महीने से रोहतक रोड पर गुरुद्वारा कॉलोनी में सीवरेज जाम,विभाग के चक्कर काट-काट कर कॉलोनी निवासी हो चूके हैं परेशान

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप पिछले 3 महीने से रोहतक रोड पर गुरुद्वारा कॉलोनी में सीवरेज जाम
 
Jind Development Organisation

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का आरोप है कि पिछले 3 महीने से रोहतक रोड पर गुरूवारा कालोनी में सीवरेज जाम है। सीवरेज का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बैक मार रहा है। कालोनी वासी दर्जनों बार विभाग के चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं यहां तक के डीसी तक को भी दरखास्त दे चूके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। आज कालोनी के कुछ लोगों ने संबंधित विभाग के खिलाफ सांकेतिक नारेबाजी भी की और प्रशासन को अल्टीमेटम दिया यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का समाधान नहीं निकला तो कॉलोनी के लोग बडा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।


कालोनी वासियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से उनकी गलियों में सीवरेज की समस्या जी का जंजाल बनी हुई है। यहां सीवरेज बंद पडेÞ हैं जो सफाई मांग रहे हंै। सीवरेज बंद होने की वजह से ओवरफ्लो हो गए है और बेक मार रहे है जिसके चलते उनका जीना दुश्वार हो गया है। उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार संबधित विभाग के दरवाजे खट खटाये लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। उन्होंने डीसी को भी जनता दरबार में कंप्लेंट दी। डीसी ने कंप्लेंट को आगे संबंधित विभाग को फॉरवर्ड कर दिया लेकिन उसके बाद वही ढाक के चार पात।
बॉक्स दर्ज कंप्लेंट के समाधान की एक निश्चित अवधि फिक्स की जाए
प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल का कहना है कि सीवरेज जाम की समस्या एक वार्ड या एक कालोनी की नही है बल्कि पूरे शहर की है और जब भी शहर के लोग सीवरेज की समस्या को लेकर कंप्लेंट देते तो उस पर तुरंत कार्रवाई नहीं होती जिसके चलते लोग काफी परेशान रहते है। प्रशासन के आला अधिकारियों को चाहिए कि जितनी भी कम्पलेट दर्ज है उनकी समस्या के समाधान के लिए एक निश्चित अवधि फिक्स की जाए।

निश्चित समय पर काम न करने पर संबंधित कर्मचारी को नोटिस जारी किया जाए। जब तक विभाग के आला अधिकारियों द्वारा इस प्रकार की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तब तक जनता इसी तरह तंग होती रहेगी।