Jind News: 11 माह बाद हुई नगर परिषद जींद, की बैठक, शहर के सौंदर्य करण, विकास कार्यों, नगर परिषद की सीमा बढ़ाने पर हुआ विचार
Movie prime

Jind News: 11 माह बाद हुई नगर परिषद जींद, की बैठक, शहर के सौंदर्य करण, विकास कार्यों, नगर परिषद की सीमा बढ़ाने पर हुआ विचार

Jind News: 11 माह बाद हुई नगर परिषद जींद, की बैठक, शहर के सौंदर्य करण, विकास कार्यों, नगर परिषद की सीमा बढ़ाने पर हुआ विचार
 
jind municipal council meeting

Jind News: जींद नगर परिषद द्वारा जींद में बंदर पकड़ने के मामले में हुए घोटाले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है। जींद नगर परिषद की आज यहां हुई बैठक में अनेक नगर पार्षद ने इस मामले को उठाया था जिसके बाद बैठक में उपस्थित जींद विधायक तथा हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा और जींद नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी ने यह आदेश जारी किए। बैठक में जिला नगर आयुक्त गुलजार मलिक, कार्यकारी अभियंता सतीश गर्ग, कार्यकारी अधिकारी और जींद के सभी नगर परिषद मौजूद थे।
11 महीने बाद हुई आज जींद नगर परिषद की बैठक में 11 महीने पहले पारित हुए एजेंडा का अनुमोदन भी किया गया। आज की बैठक में कल सा प्रस्ताव नगर परिषद द्वारा रखे गए और इतने ही प्रस्ताव जींद विधायक में अलग से रखे।

नगर परिषद में आज की बैठक में परिषद के अधीन आने वाले पार्कों में सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले सबमर्सिबल पंप लगाने, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक से लेकर रोहतक रोड विश्वकर्मा चौक तक डिवाइडर का नवीनीकरण और सौंदर्य करण करने, नगर परिषद के पुराने कार्यकारी अधिकारी निवास सफल का निर्माण करवाने, लाल डोरा में संपति प्रमाण पत्र जारी करने के प्रस्ताव रखे। वही विधायक ने नगर परिषद सीमा का विस्तार करने, जीवीपी को खत्म करने, पार्कों के लिए नीति बनाने, रुपया चौक से मंडी गेट तक की सड़क को लोक निर्माण विभाग के हवाले करने, लाला लाजपत राय की अष्टधातु की मूर्ति बनाने, पालिका बाजार के सौंदर्य करण और जयंती देवी मंदिर के पास कम्युनिटी सेंटर बनाने के प्रस्ताव रखे। आज की बैठक में रखे गए सभी प्रस्ताव पास किए गए।

आज की बैठक में नगर पार्षदों में शहर में नालों की सफाई को लेकर मुद्दा उठाया। नगर परिषद हरीश अरोड़ा का कहना था कि शहर में नालों की सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है और नाले पूरी तरह से गंदगी से अटे हुए हैं। जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में तत्काल नालों की सफाई करने के आदेश जारी किए गए।

शहर में बंदरों को लेकर बढ़ रही समस्या की तरफ नगर पार्षदों ने ध्यान आकर्षित किया। नगर पार्षदों का कहना था कि शहर में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। नगर पार्षदों ने कहा कि शहर से 5000 बंदर पकड़कर कहीं दूर जंगलों में छोड़ने की बात कही जा रही है लेकिन शहर से एक भी बंदर कम नहीं हुआ है। नगर पार्षदों ने इस मामले में घोटाले की आशंका जाहिर की। जिस पर हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण मिड्ढा और जींद नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी ने तुरंत अधिकारियों को इस मामले की जांच करने और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। दोनों ने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए। नगर पार्षदों ने बैठक में विकास कार्यों में भेदभाव का मामला भी उठाया। पार्षदों का कहना था कि कुछ वार्डों में काम करवा दिया जाता है जबकि कुछ में काम को रोक दिया जाता है। जिस पर सभी अधिकारियों ने भविष्य में इस पर ध्यान देने की बात कही।

अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डॉ. मिड्ढा

हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों में जो आपराधिक गतिविधियों में एकदम इजाफा हुआ है वह चिंता की बात है लेकिन पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है और मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दे रखा है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें और इसी नीति पर चलते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई करेगी।
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष ने कहा कि अमरहेडी
और अहीरका गांव को जींद शहर में मिलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शहर की सीमा के विस्तार में उन गांवों को शहर में शामिल किया जाएगा जिनकी जमीन शहर में आ गई है लेकिन अब उनके विकास की जिम्मेवारी कोई भी लेने को तैयार नहीं है। उन्होंने बोटैनिकल गार्डन के निर्माण प्रकार की इसके लिए जल्दी डीपीआर तैयार की जा रही है। जींद विधायक ने कहा कि सभी डिवाइडरों का संग्रह करने किया जाएगा और जींद के पालिका बाजार को बहुत सुंदर बनाया जाएगा और इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां पर कोई भारी वाहन अंदर ना आ सके।

सभी एजेंडे पास, सरकार और नगर पार्षदों का मिल रहा है पूरा सहयोग : डॉ. अनुराधा सैनी

जींद नगर परिषद के चेयरपर्सन डॉ. अनुराधा सैनी ने कहा है कि जींस नगर परिषद के सभी पार्षदों ने आज रखे गए एजेंडे पर अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जींद के विकास के लिए जींद के नगर पार्षदों और प्रदेश सरकार का उन्हें पूरा सहयोग मिलता रहा है। आज की बैठक में जींद विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष ने नगर पार्षदों की समस्याओं को सुना है और उनका समाधान करने का भी आश्वासन मिला है। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि नए साल में जींद में नई रौनक देखने को मिलेगी।