Movie prime

Jind News: जींद में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर बैठक में किया विचार-विमर्श

Jind News: जींद में अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर बैठक में किया विचार-विमर्श
 
Contracted Electrical Employees Union
Jind News: Contracted Electrical Employees Union in Jind discussed the demands in the meeting.

Jind News: भारतीय मजदूर संघ से संबंधित अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा 2061 जींद जिला कार्य समिति सर्कल की बैठक बुधवार को जींद एचवीपीएनएल के रेस्ट हाउस में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश भ्याण ने की। मंच का संचालन जिला सचिव महेंद्र शर्मा ने किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य एक्ट 2024 की जानकारी देना व संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संदीप बागनवाला, सह कोषाध्यक्ष विकास बैनीवाल, अनुशासन समिति सदस्य जीवन ठाकुर मौजूद रहे।

प्रदेश सचिव सुभाष शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों का डाटा जल्द ही एचआरएमएस में अपलोड किया जाएगा। विभाग द्वारा अगले सप्ताह तक इसका लेटर भी जारी हो जाएगा और जो आठवां वेतन आयोग लगेगा व सभी अनुबंधित कर्मचारियों पर भी लगेगा।

2026 में रेगुलर की बेसिक डीए और एग्रीमेंट भी लगेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी कर्मचारी साथी को डरने की जरूरत नहीं है सरकार द्वारा 2024 जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू हो चुका है बहुत जल्द ही विभाग द्वारा जॉब सिक्योरिटी का लेटर सभी कर्मचारी के बीच में होगा। यह एक्ट 15 अगस्त 2024 से लागू होगा व सभी कर्मचारी साथियों को इसका एरियर भी मिलेगा। सभी पार्ट वन, पार्ट-2 विभाग रोल या एचकेआरएन के कर्मचारी सभी का डाटा एचआरएमएस 2.0 पर चढ़ेगा और सभी अनुबंधित कर्मचारियों की सर्विस बुक लगेगी।

प्रदेश सह कोषाध्यक्ष विकास बेनीवाल ने कहा कि हर एक पदाधिकारी अपना दायित्व समझकर प्रत्येक कर्मचारी के पास जाएं और मेंबरशिप को बढ़ाएं, संगठन को मजबूत करें और हर एक कर्मचारी को संगठन से जोड़ने का काम करें। इस मौके पर जिला जींद से जिला उपाध्यक्ष मोती मोर, राकेश मलिक, कोषाध्यक्ष योगेश शर्मा, कार्यालय सचिव सागर कुमार, संगठनकर्ता राजगुरु, वशिष्ठ मीडिया प्रभारी बिल्लू दहिया व जितेंद्र वत्स तथा सलाहकार शैलेंद्र नायडू ने जिला जींद कार्यकारिणी की समस्याओं को भी नोट करवाया।

एमडी और चीफ लेवल की प्रदेश कार्यकारिणी को जल्दी अधिकारियों से मीटिंग लेकर समाधान किया जाएगा। मीटिंग में कर्मपाल सिंधु, विजेंद्र पांचाल, नरेंद्र रेढू, विक्रम बांगड़, अमित गोयत, संदीप राणा, मनजीत, आशीष, कश्मीरी लाल सैनी, राजेंद्र चहल व अन्य पदाधिकारी भी मीटिंग में मौजूद रहे।