Jind news:डीएफएससी ने एएफएसओ को दिए राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने के निर्देश

JIND NEWS :जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश कुमार आर्य ने शुक्रवार को जिले के सभी एएफएसओ व निरीक्षकों की बैठक ली। जिसमें जिला नियंत्रक द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन को सही समय पर उठान व वितरण करने बारे दिशा-निर्देश दिए ताकि कोई भी पात्र कार्ड धारक राशन से वंचित न रहे। निरीक्षण एवं उप-निरीक्षकों को निर्देश दिए गए कि समय-समय पर अपने डिपों पर आए सामान की पूर्ण जांच पड़ताल व गुणवता चैक करें तथा सभी लाभार्थियों को सही मात्रा में समय पर राशन वितरण करवाएं।
इसमें किसी भी कार्ड आधार को समस्या आती है तो वह क्षेत्र के एएफएसओ कार्यालय में इसकी शिकायतें करें शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई हर घर-हर गृहणी योजना के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने डिपों होल्डरों के माध्यम से भी इस योजना प्रचार-प्रचार करें ताकि लाभार्थी परिवारों का पंजीकरण ज्यादा से ज्यादा हो सके तथा ऐसे लाभार्थियों को रजिस्टेज्शन होने उपरान्त इस योजना में 500 रूपए में उनको गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए सभी लाभार्थियों को नजदीकी सीएससी केन्द्र पर अपना पंजीकरण करवाना होगा।