Jind news:26 को शहर में ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे किसान, 21 गांव समेत जिले भर में किसानों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी।
Jind news:26 को शहर में ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे किसान, 21 गांव समेत जिले भर में किसानों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी।
Jan 24, 2025, 22:47 IST

JIND NEWS:गांव बीबीपुर में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन की बैठक हुई। इसमें फैसला लिया गया की 26 जनवरी को नौगामा के 21 गांव समेत जिले भर में किसानों द्वारा ट्रैक्टर यात्रा निकाली जाएगी। सैंकड़ों ट्रैक्टर्स यात्रा में शामिल होंगे। यह यात्रा गांव रामराय से गुलकनी स्मारक तक और शहीद स्मारक पर 105 फुट का तिरंगा और किसानी झंडा फहराया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता सुधीर साहू ने की। इसमें सभी गांववासियों ने भाग लिया। सुधीर बीबीपुर ने बताया कि 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान ट्रैक्टर यात्रा निकालेंगे। एमएसपी समेत बिजली के स्मार्ट मीटर विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि एमएसपी गारंटी कानून बनाया जाए, बिजली बिल रद्द किए जाएं। सरकार ने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया। इसी कारण किसानों का आंदोलन जारी है। सरकार के वादा खिलाफी विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है। इसी दौरान अजीत साहू, अशोक जागलान, राजवीर फौजी, प्रदीप रामपाल, कर्मवीर पवार, हरीकरण, विजय साहू, बबलू, अजीत, दलबीर, दिलबाग गांधी, संजय साहू आदि मौजूद रहे।