Movie prime

Jind News: जींद में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द करने की मांग

Jind News: जींद में पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, सरकार से की भ्रष्ट पटवारियों की सूची रद्द करने की मांग
 
 Jind Patwaris protested

Jind News: जींद में दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के आह्वान पर पटवारियों ने शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय पहुंच कर मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी मोहम्मद इमरान रजा को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सरकार द्वारा जारी की गई लिस्ट को रद्द किया जाए। सरकार द्वारा भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट जारी करने के बाद पटवारियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को पटवारियों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया।
प्रदर्शन से पहले जिले भर के पटवारी गोहाना रोड के पास पटवार भवन में जिला प्रधान सूबे सिंह के नेतृत्व में एकत्रित हुए। यहां से पटवारी नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। 

डीसी को सोंपा ज्ञापन

डीसी कार्यालय के नीचे सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इसके बाद डीसी को मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद सूबे सिंह और रविदत्त ने कहा कि 16 जनवरी को विभागीय जांच के बिना ही किसी अज्ञात एजेंसी से रिपोर्ट करवा कर पटवारियों को भ्रष्ट करार दिया गया। जोकि सही नही है। जांच पूरी होने से पहले किसी को दोषी करार देना न्यायसंगत नहीं है। पब्लिक डीलिंग वाले महकमों में आरोप किसी पर भी लग सकता है लेकिन जब तक जांच नहीं हो जाती और दोषी साबित नहीं हो जाता, उसे भ्रष्ट नहीं ठहराया जा सकता है। एसोसिएशन की मांग है कि इस लिस्ट को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए। 

लिस्ट को निरस्त नहीं करने तक दूसरे हलके में नहीं करेंगे काम

पटवारियों ने कहा कि जब तक लिस्ट को निरस्त नहीं किया जाता, वह अपने मूल हलके को छोड़ किसी भी दूसरे हलके का काम नहीं करेंगे। रविदत्त ने कहा कि एक पटवारी पर कई हलकों, कई सर्कल के कार्य की जिम्मेदारी होती है और सरकार को समय पर काम देना होता है। इसलिए कई बार सहायक रखना उनकी मजबूरी भी हो सकती है लेकिन केवल इसी आधार पर उन्हें भ्रष्टाचारी नहीं कहा जा सकता है। प्रदर्शन के बाद सभी पटवारी काम पर लौट गए।