Jind News: जुलाना खंड के 9 छोटे बच्चों को दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त देंगे नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड

Jind News: हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के इतिहास में जुलाना ब्लॉक ने कब बुलबुल गतिविधियों में एक बार फिर से शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है । राष्ट्रीय स्तर पर कब बुलबुल गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन पर जिले के 61 कब बच्चों को प्राथमिक स्तर के सबसे बड़े नेशनल गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चुना गया है । खास बात यह है कि जुलाना के राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला शामलो कलां के 5 बच्चे व राजकीय प्राथमिक पाठशाला करेला के 4 बच्चों ने गोल्डन ऐरो का कैम्प किया था और ये सभी 9 बच्चे चयनित हुए हैं । जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुदेश सहरावत व कब मास्टर कर्मबीर के अथक प्रयासों से यह उपलब्धि हासिल हुई है। दिल्ली में 22 फरवरी को राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली में राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त द्वारा बच्चों को सम्मानित किया जायेगा । जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुदेश सहरावत ने बताया कि इन गतिविधियों के जरिए प्राथमिक कक्षा के बच्चों को खेल-खेल के माध्यम से सिखाया जाता है। कैंपों में कब (लडके) बुलबुल (लड़कियां) को नैतिक शिक्षा दी जाती है।
ऐसे मिलता है अवार्ड
छोटे बच्चों को इस के लिए चार चरणों का कैम्प लगाना होता है जिसमें उन्हें जंगल स्टोरी की जानकारी, साफ सफाई, कमीज के बटन बंद करना, भोजन प्रार्थना, पांच फूल व पत्तियों कि जानकारी, गांठे लगाना, राष्ट्रीय गान, स्काउट झंडा गीत, भालू डांस, पैक मीटिंग, समुदाय के बारे में जानकारी, नैतिक शिक्षा, हेंडी क्राफ्ट, पेड़ों, फर्स्ट एड, गुड टर्न, पेंटिंग, साइकिल चलाना, सर्व धर्म प्रार्थना, किम गेम, भगीरा डांस, दक्षता आदि की जानकारी प्राप्त करना है।