Movie prime

Jind News: जींद में गणतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक

Jind News: जींद में गणतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने को लेकर हुई समीक्षा बैठक
 
JIND NEWS
Jind News: Review meeting held to celebrate Republic Day celebrations in a grand manner in Jind.

Jind News: जींद में 26 जनवरी को जिला स्तर पर मनाये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी विवेक आर्य ने की। बैैठक में जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार दून, नगराधीश आशीष देशवाल, डीएमसी गुलजार मलिक,डीआरओ राजकुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
एडीसी ने कहा कि हर वर्ष की भांती इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्रता दिसव बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिला स्तरीय यह कार्यक्रम 26 जनवरी को स्थानीय एकल्व्य स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां एवं प्रबंध समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह पूर्ण रूप से गरिमा पूर्वक तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी निष्ठा पूर्वक निभाए। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस जिला स्तरीय गणतंत्रता दिवस समारोह में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान को बढावा देने के उद्देश्य से श्लोग्न लिखे गुब्बारों को समारोह में सामिल किया जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी निर्देेश दिए कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त प्रदेश के अभियान को साकार करने के लिए नशा मुक्ति पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी जाए। इसमें लोगों को समाज में नशे से होने वाली सामाजिक, शारीरिक व आर्थिक नुकशान का संदेश साफ झलकता हो।

उन्होंने कहा कि समारोह में पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, कॉलेज एवं स्काउट्स की टुकड़ियों को परेड में शामिल किया जाए और इनकी रिहर्सल पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त परेड कमांडर की देखरेख में होनी चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सांस्कृतिक टीमों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुति में इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो।

उन्होंने आगे बताया कि समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाए। इसमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग को अवश्य शामिल किया जाए। नगर परिषद के अधिकारियों को शहर में स्थापित देश भक्तों की सभी प्रतिमाओं एवं शहीदी स्मारक की साफ-सफाई रंग रोगन की जिम्मेदारी लगाई। इसी प्रकार पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समारोह के लिए जीप व राष्ट्रीय झंडा का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। समारोह स्थल पर बिजली, जनरेटर, एंबुलेंस तथा फायर ब्रिगेड की सेवाएं सुनिश्चित रखने के लिए सम्बंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी।