जेएसओ का वॉट्सएप हैक कर भेजी जा रही एपीके फाइलें
Movie prime

जेएसओ का वॉट्सएप हैक कर भेजी जा रही एपीके फाइलें

 
Shivpuri News

Shivpuri News: साइबर अपराधियों ने अब धोखाधड़ी का नया तरीका अपना लिया है। एपीके (एप्लीकेशन) फाइल के जरिए लोगों के मोबाइल और बैंक खातों को निशाना बनाया जा रहा है। शिवपुरी जिले में पदस्थ रहे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी (वर्तमान में सागर में पदस्थ) का वॉट्सएप नंबर साइबर ठगों ने हैक कर लिया। इसके बाद उनके संपर्कों पर एपीके फाइल भेजी जाने लगी।

कैसे हुआ वॉट्सएप हैक?

अधिकारी के परिवार ने बताया कि घर पर बच्चे के मोबाइल पर किसी अज्ञात नंबर से एपीके फाइल आई थी। अनजाने में बच्चे ने उसे डाउनलोड कर लिया। जैसे ही आधार और पैन नंबर भरने का विकल्प सामने आया, बच्चे ने फाइल हटा दी, लेकिन तब तक वॉट्सएप का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला गया। इसके बाद उनका वॉट्सएप बंद हो गया और अपराधी उन्हीं के नाम से लोगों को फाइल भेजने लगे।

आरटीओ ई-चालान के नाम पर जाल

साइबर ठग इन एपीके फाइलों को “आरटीओ ई-चालान” के नाम से भेज रहे हैं। अगर कोई व्यक्ति इसे इंस्टॉल करके मांगी गई जानकारी भर देता है तो उसके बैंक खाते की गोपनीय जानकारियां अपराधियों तक पहुंच जाती हैं। साइबर सेल का कहना है कि ऐसा होने पर अकाउंट खाली हो सकता है।

सतर्कता बरतें

अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की एपीके फाइल इंस्टॉल न करें, चाहे वह परिचित के नंबर से ही क्यों न आई हो। हाल के दिनों में शिवपुरी जिले में कई लोग इस तरीके से ठगी का शिकार हो चुके हैं।