जूनियर्स ने सीनियर्स को दी विदाई, मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

Jind News: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कक्षा बारहवीं के छात्रों के विदाई समारोह के रूप में मनाया गया । इस समारोह का आयोजन कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने अपने सीनियर विद्यार्थियों को विद्यालय जीवन से महाविद्यालय में प्रवेश कर अपने नए जीवन की ओर अग्रसर होते हुए विदाई समारोह के रूप में किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संदीप दहिया प्रशासक वी पी शर्मा, प्राचार्य रविंद्र कुमार एवं विद्यालय समन्वयक सुरेंद्र द्वारा विद्यालय के अध्यापकों एवं विद्यार्थियों सहित दीप प्रज्वलन कर दिया गया। समारोह में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिनमें एकल गान, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य कविता पाठ आदि गतिविधियों से इस कार्यक्रम को अत्यधिक प्रेरणादाई एवं मनोरंजक बनाया गया।
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय सफर को अनूठे ढंग में स्मरण करते हुए विभिन्न गतिविधियां प्रस्तुत कर अपने विद्यार्थी जीवन को बड़े ही सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया तथा अपने अनुभव सांझा किए। इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष संदीप दहिया एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को आने वाले उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा जीवन में अनुशासन परिश्रम एवं लगन से अपने जीवन को सफल बनाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन विद्यार्थी के जीवन का स्वर्ण काल होता है जो कभी भी नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि यही वह समय होता है जब वह अपना व्यक्तित्व निर्माण करने के लिए अपने गुरुओं से जीवन के गुर सीखता है, और उन्हें अपना कर एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होता है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने अध्यापकों से भी कई प्रकार की गतिविधियों में भागीदारी करवा कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया ।
विदाई समारोह मे कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों द्वारा सभी अध्यापकों एवं विद्यालय के सभी कर्मचारियों को उपहार भी दिए गए जिससे इस विदाई समारोह को यादगार बनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय समिति अध्यक्ष श्रीमान संदीप दहिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय हमेशा अपने विद्यार्थियों की उन्नति एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उनका साथ देने का वादा करता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक, विद्यार्थी एवं विद्यालय प्रशासन मौजूद रहा।