कलयुगी पत्नी ने कर दिया गजब खेला, पति का किडनी बेच प्रेमी संग हुई छूमंतर -Husband Wife Viral News

Husband Wife Viral News: इस वक्त की एक कलयुगी पत्नी की बड़ी अजब गजब घटना लोगों के सामने आई है। बता दे की ताजा मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले से सामने आ रहा है। जिसे जान हर कोई हैरान रह गया है। जब इस राज से पर्दा हटा तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
10 लाक में बेच डाली पति की किडनी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की यह मामला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा जिले का है जहां एक महिला ने अपनी बेटी की शिक्षा के लिए पैसे लिए गजब का तिगड़म लगाया और अपने पति को 10 लाख रुपये में किडनी बेचने के लिए मजबूर किया.
यही नहीं इसके बाद महिला का असली रूप सामने आया जिसे जान सब हैरान रह गए। महिला किडनी (kidney) बेचने तक सिमित नहीं रही इसके बाद महिला ने वह रकम लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस घटना की जानकारी मिलते के साथ ही पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
शिकायत में लिखा है पति को किया मजबूर
शिकायत के मुताबिक, महिला पिछले एक साल से अपने पति पर दबाव बना रही थी कि वह अपनी किडनी (kidney) बेचकर कुछ पैसे कमाए, ताकि उनका घर बेहतर तरीके से चल सके और उनकी बेटी को अच्छे स्कूल (School) में दाखिला दिलाया जा सके. इस दबाव के बाद महिला ने किडनी के एक खरीदार से 10 लाख रुपये में अनुबंध किया, और अपने पति को इस सर्जरी के लिए तैयार किया. पति ने अपनी पत्नी पर विश्वास करते हुए किडनी बेचने की प्रक्रिया को स्वीकार किया।
सर्जरी के बाद प्रेमी संग हुई छूमंतर
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की पति की सर्जरी पिछले महीने हुई, और वह पैसे लेकर घर लौट आया. उसके बाद उसकी पत्नी ने उसे जल्दी ठीक होने के लिए आराम करने की सलाह दी और उसे बाहर न जाने को कहा.
कुछ दिन बाद उसकी पत्नी ने असली रंग दिखाया और अचानक घर से गायब हो गई, और जब पति ने अपने पैसों को देखा तो उसे निराशा हाथ लगी क्योंकि मैडम जी 10 लाख के साथ अन्य समान भी ले उडी.पति और उसके परिवार ने बहुत कोशिशों के बाद कोलकाता के उत्तरी उपनगर बैरकपुर में उस घर का पता लगाया, जहां महिला अपने कथित प्रेमी के साथ रह रही थी. महिला का प्रेमी कथित तौर पर फेसबुक (Facebook) पर उससे मिला था और पिछले एक साल से वह दोनों के बीच प्रेम संबंध (Love affair) थे.