जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए मेष, मीन सभी राशियों का राशिफल- Aaj 05 February Ka Rashifal

Aaj KA Rashifala: मेष आज का राशिफल
आज के दिन मित्रों के सहयोग से सफलता, नौकरी में पदोन्नति विषयक मसला हल, आय के नवीन स्त्रोत उपस्थित, घरेलू वातावरण सुखद पारिवारिक संबंधों का विस्तार।
कर्क आज का राशिफल
आज आपकी विचाराधीन योजना का कार्य रूप में परिणित, वाद-विवाद का समापन, वैवाहिक जीवन में सुख शांति का वातावरण, दर्शनीय स्थलों की यात्रा का प्रसंग उपस्थित होगा।
तुला आज का राशिफल
आज के दिन व्यवसायिक क्षेत्र में स्वपरिवर्तन धार्मिक क्रिया-वलापों के प्रति आस्था, आत्मिक शाति, परिवार में आपसी सदभाव, बकाए धन की प्राप्ति संभद होने की ओर, मित्रों से सहयोग।
मकर आज का राशिफल
आज आपको व्यवसायिक प्रगति में उपलब्धि, आज विरोधी आप से परेशान रहने वाले है। लोगों में अपनी पकड़ मजबूत करेंगें। अटके काम आज पुरे होंगें।
वृषभ आज का राशिफल
आज आपके स्वास्थ्य में सुधार, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति, राजनीतिक गतिविधियों में अभिरूचि, दाम्पत्य जीवन में आपसी सामंजस्य, मनोविनोद के अवसर सुलभ होने की ओर।
सिंह आज का राशिफल
आज के दिन पराक्रम से कार्य-सिद्धि, कई मामले हल, सुसमाचार की प्राप्ति से प्रसन्नता, प्रभावशाली हस्तियों से संपर्क, यात्रा का प्रसंग उपस्थित, उच्चाधिकारियों का सहयोग।
वृश्चिक आज का राशिफल
आज के दिन लाभार्जन का मार्ग अवरुद्ध, शंका-कुशका से काट्टों में असफलता, जल्दधाजी में लिया गया निर्णय करेगा नुकशान, व्यर्थ भ्रमण से धन का नुकशान, मानसिक अशांति
कुंभ आज का राशिफल
आज आपकी वैचारिक स्थिरता का अभाव, प्रियजनी से मतभेद छन क्षति, विरोधी प्रभावी, कोच की अधिकता राजकीय पक्ष से उलहानं यात्रा में कष्ट की स्थिति उपस्थित।
मिथुन आज का राशिफल
आज के दिन विनियोजित धन का प्रतिफल आशानुकूल प्राप्त, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, निजी इच्छा की पूर्ति, पठन पाठन में रुझान, यात्रा सुखद होने की ओर ।
कन्या आज का राशिफल
आज के दिन परिस्थितियों में क्रमिक सुधार, पारिवारिक कठिनाइयों का निराकरण, प्रेम संबंधों में अत्याधिक प्रगाढता, मित्रों-परिजनों से अपेक्षित सहयोग मिलने की संभावना।
धनु आज का राशिफल
आज से मन में प्रसन्नता, आर्थिक पक्ष में प्रगति, सुख-सुविधा के निमित्त अधिक व्यय, पुरातन विवाद की निवृत्ति, मान प्रसन्न होने की स्थिति उपस्थित। स्वास्थ्य अनुकूल, नवसमाचार मिलने से पहुंचेगा फायदा।
मीन आज का राशिफल
आज के दिन जोखिम कार्यों से बचे, आपके कार्यों से परिवार पर मुशीबत आ सकती है। कोई भी निर्णंय लेने से पहले बुजर्गों की सलाह जरुरु ले। प्रेम सम्बन्ध में आज मजबूती आएगी।