Movie prime

हरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे के चलते बड़ा हादसा, भाखड़ा नहर में गिरी कार; एक ही परिवार के 12 लोग बहे, जानें मोके के हालात

Haryanaline:  विवाह समारोह में क्रूजर गाड़ी में सवार होकर एक ही परिवार के करीब 13 लोग विवाह कार्यक्रम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात्रि को घर लोट रहे थे।  
 
एक ही परिवार के 12 लोग बहे

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की प्रदेश के फतेहाबाद जिले में कोहरे की वजह से बड़ा हादसा हुआ है। 

पंजाब से लौटते वक्त हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की रतिया के पास सवारियों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। गाड़ी में 13 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कार सवार पंजाब से शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। 

वहीं पुलिस प्रशासन की टीमें सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची। फिलहाल अभी रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) जारी है। कार में सवार एक बच्चे को बाहर निकला गया तथा 12 अन्य लोगों की अभी खोजबीन जारी है। 


रतिया के गांव सरदरेवाला के पास हुआ हादसा 
जानकारी के मुताबिक पंजाब के गांव जलालाबाद में विवाह समारोह में क्रूजर गाड़ी में सवार होकर एक ही परिवार के करीब 13 लोग विवाह कार्यक्रम खत्म होने के बाद शुक्रवार रात्रि को घर लोट रहे थे।  

इसी बिच भारी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी सहित भाखड़ा नहर (Bhakra Nahar) में गिर गए।  जिसमे एक बच्चे का रेस्क्यू किया गया है जबकि 12 लोग पानी में बह गए ..यह हादसा रतिया (Ratiya) के गांव सरदरेवाला (Sardarewala) के समीप हुआ। सभी लोग महमड़ा गांव के रहने वाले है।