Movie prime

हिसार से उड़ानों के लिए केंद्र सरकार से लाइसेंस मांगा, 15 दिन में मिलना संभव, हरियाणा का पहला एयरपोर्ट हिसार में बना

हिसार से उड़ानों के लिए केंद्र सरकार से लाइसेंस मांगा, 15 दिन में मिलना संभव, हरियाणा का पहला एयरपोर्ट हिसार में बना
 

हिसार एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार से लाइसेंस की मांग की है। इसके लिए हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग ने 5 जनवरी को नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को पत्र लिखा है। इसमें हिसार से जयपुर, अहमदाबाद, यूपी के अयोध्या, जम्मू और चंडीगढ़ की उड़ानें शुरू करने की मंजूरी मांगी गई है।

नागरिक उड्डयन विभाग के एडवाइजर नरहरि बांगड़ के अनुसार, 70 सीटर हवाई जहाज के लिए लाइसेंस अप्लाई किया है। अगले 15 दिनों में सरकार को इसकी इजाजत मिल जाएगी। इसके बाद हिसार एयरपोर्ट से जहाज उड़ान भर सकेंगे। खास बात यह होगी कि अगर हिसार से इन 5 शहरों के लिए यात्रियों की संख्या कम रहती है यानी 70 यात्री नहीं मिलते हैं तो 40 सीटर हवाई जहाज का भी विकल्प रहेगा। इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। पहले चरण में हिसार से घरेलू उड़ानें शुरू किए जाने की योजना है। अब तक जयपुर, जम्मू, अहमदाबाद, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए एमओयू साइन किए जा चुके हैं।

पहले 1-1 फ्लाइट्स की तैयारी

सूत्रों का कहना है कि हिसार से 5 राज्यों के एक-एक शहर की उड़ान शुरू करने की योजना है। इन शहरों के लिए उड़ेगी और उसी शाम लौट आएंगी। यानी यात्री इन शहरों में 24 घंटे की अवधि में वापस भी लौट सकते हैं।

रूट, किराया और शेड्यूल बनेगा

जब लाइसेंस मिल जाएगा तो फ्लाइट का रूट, किराया और शेड्यूल तय होगा। इनका समय क्या होगा ? किस राज्य के लिए फ्लाइट कब उड़ेगी ? कब लौटकर आएगी? यह शेड्यूल बनाया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया अभी से चल रही है। यह भी पता लगाया जाएगा कि हिसार से किस शहर की ज्यादा सवारियां हो सकती हैं।


अम्बाला से भी फ्लाइट उड़ेंगी

सूत्रों का कहना है कि हवाई सेवा से हिसार के साथ ही अम्बाला शहर को भी जोड़ने की योजना है। इसके लिए भी प्रयास चल रहे हैं। योजना है कि जिस तरह हिसार से फ्लाइट शुरू होंगी, उसी तर्ज पर अम्बाला से भी फ्लाइट शुरू की जाएंगी।

हरियाणा ने एलाइंस एअर के साथ एमओयू साइन किया है। डीजीसीए से लाइसेंस मांगा है। इसके मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। -विपुल गोयल, एविएशन मंत्री, हरियाणा

FROM AROUND THE WEB

News Hub